अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की दो छात्राओं ने भुवनेश्वर में आयोजित राष्टीय कौशल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करके विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर कुलपति राज नेहरू, डीन आर.एस. राठौर ने उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक चंचल भारद्वाज ने बताया कि वैल्डिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंट सी.वी. रमन कॉलेज ऑफ इंजीनियर भुवनेश्वर की ओर से 7 व 8 मार्च को आयोजित करवाई गई नेशनल वैल्डिंग लीग ऑफ वुमैन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की बी-वॉक इन रोबोटिक ऑटोमेशन की प्रथम वर्ष की छात्रा लाडली व बी-वॉक इन ऑटोमोटिव मैनुफेक्च्युरिंग की छात्रा ललिता ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे 88 प्रतिभागियों के बीच तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं लगातार कौशल विकास के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
000