अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: लघु सचिवालय पलवल के सभागार कक्ष में बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पोलियो व नियमित टीकाकरण की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रदीप शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन नैैन,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मलिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन से सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर संजीव तंवर, सीडीपीओ मंजू, सपना सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जिला पंचायतों व जिला सूचना अधिकारियों को निर्देश दिए की वे सभी इस कार्यक्रम के बारे अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करें तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए कि सभी सरपंच अपने गांव के पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन करें। सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप शर्मा ने पोलियो कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 10 मार्च से 12 मार्च 2019 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जिला के 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 85 हजार 591 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
पहले दिन जिले में 852 बूथ लगाए जाएंगे। सिविल सर्जन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बूथ पर जाकर अपने बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद अवश्य दिलाएं।सर्विलेंस अधिकारी डॉ संजीव तंवर ने पोलियो कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया तथा जिला पलवल के नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सभी अपने बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद की खुराक अवश्य दिलवाए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मलिक ने जिले में नियमित टीकाकरण के स्तर को बढाने के उद्देश्य से सभी लोगों का आह्वïान किया कि वे सभी अपने बच्चों का नियमित टीकाकरण अवश्य करवाएं, जिससे बच्चा हष्टï-पुष्टï रहे।
पहले दिन जिले में 852 बूथ लगाए जाएंगे। सिविल सर्जन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बूथ पर जाकर अपने बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद अवश्य दिलाएं।सर्विलेंस अधिकारी डॉ संजीव तंवर ने पोलियो कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया तथा जिला पलवल के नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सभी अपने बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद की खुराक अवश्य दिलवाए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश मलिक ने जिले में नियमित टीकाकरण के स्तर को बढाने के उद्देश्य से सभी लोगों का आह्वïान किया कि वे सभी अपने बच्चों का नियमित टीकाकरण अवश्य करवाएं, जिससे बच्चा हष्टï-पुष्टï रहे।