अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: फरीदाबाद विजिलेंस की टीम ने वीरवार को बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया है। छापेमारी के दौरान इनके साथ मौजूद अन्य दो कर्मी फरार होने में सफल रहे। इन कर्मचारियों ने घर पर बिजली चोरी की छापेमारी करने के बाद मामले को रफा दफा करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। खबर के अनुसार पांच हजार की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के लाइनमैन मेघश्याम व एएलएम मुख्त्यार को रंगे हाथों पकड़ा गया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इस मामले में पलवल की आदर्श कालोनी निवासी रौनक के घर बिजली विभाग द्वारा बुधवार को प्रात लगभग साढ़े 4 बजे छापा मारा गया था। विभाग के कर्मचारियों ने रौनक से कहा कि उनके घर में बिजली की चोरी हो रही है। कर्मियों ने कहा कि उन्होंने बिजली चोरी की वीडियो बना ली है। इसपर रौनक ने कहा कि उनके घर में बिजली की कोई चोरी नहीं की जा रही है। उसके बाद भी बिजली कर्मी उसपर कार्रवाई करने की बात करते रहे और फिर पैसों की मांग करने लगे। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों ने रौनक से कहा कि इस मामले को रफा दफा करने के लिए दो लाख रूपए लगेंगे। जिस पर शिकायतकर्ता रौनक ने दो लाख रुपये देने में असमर्थता जताई। जिसके बाद आरोपित कर्मियों ने रौनक से पचास हजार रुपये मांगे।आखिरकार 10 हजार रूपए में सौदा तय हुआ। रौनक ने बुधवार को इन कर्मियों को 5 हजार रूपए दे दिए। इसी बीच रौनक ने इनकी शिकायत विजिलेंस को कर दी। अगले दिन वीरवार को आरोपित कर्मचारियों ने शिकायतकर्ता रौनक को शहर के बिजली कार्यालय पर बकाया 5 हजार देने के लिए बुलाया तो वहां मौजूद विजिलेंस की टीम ने दोनों कर्मचारियों को 5 हजार रूपए लेते रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया। मालूम है कि बिजली विभाग के दो अन्य कर्मी भी इस मामले में संलिप्त हैं। जिनकी जांच विजिलेंस की तरफ से की जा रही है। इस मामले में कई मोबाइल रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं, जिनमें शिकायतकर्ता और आरोपितों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर बातचीत हुई है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments