पलवल : ईनामी कुख्यात बदमाश व हरिया गैंग का सरगना हरिया उर्फ़ पवन की आज पुलिस हिरासत में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। हसनपुर थाना पुलिस ने 13 फ़रवरी की रात को हरिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया था और 14 फ़रवरी को उसे अदालत में पेश कर अगले छह दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया था और इस वक़्त वह पुलिस रिमांड पर चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर थाने में आज कुख्यात बदमाश हरिया उर्फ़ पवन को अचनाक पेट में दर्द हुआ। इसके बाद करीब एक बजकर 30 मिनट पर पुलिस उसे ईलाज हेतु सिविल अस्पताल लेकर गई और उसकी डॉक्टरी जांच करवा कर, उसे वापिस लेकर गाडी से ले आ रहीं थी कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस उसकी शव को न्यायिक जांच हेतु सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं।
गौरतलब हैं कि हरिया गैंग के सरगना हरिया ने उत्तरप्रदेश व हरियाणा में कुल 32 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं जिसमें फरीदाबाद में 9, गौतम बुद्ध नगर में 14, बुलंदशहर में 10 व ग्रेटर नोएडा में 2 मुकदमें दर्ज हैं ,यह सभी मुकदमें हत्या, लूट व डकैती के हैं। आपको बतादें कि 7 -8 फ़रवरी की रात तक़रीबन साढ़े बारह बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि 25000/- के इनामी हरिया गैंग के बदमाश हरिया व उसके तीन साथी एक सफ़ेद रंग की ब्रेज़ा कार में किसी संगीन वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं और इस वक़्त गांव अरुआ के समीप हरिया व उसके साथियों को देखा गया हैं। इस सूचना के मिलने के बाद थाना तिगांव के एसएचओ व क्राइम ब्रांच सेक्टर -65 के प्रभारी वरुण दहिया हरकत में आ गए और अपने टीमों के सदस्यों को पूरे इलाके में फैला दिया।
इस दौरान हरिया गैंग के सदस्यों की नजर पुलिस टीम के ऊपर पड़ गई और हरिया व उसके तीनों साथियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी तक़रीबन 40 राउंड गोलियां चलाई। इस दौरान पुलिस की गोली से हरिया गैंग के एक साथी अरुण निवासी भैसावली मारा गया। इस बीच हरिया व उसका दो साथी रात के अंधेरे का फायदा उठा कर , खेतों के रास्ते भागने में सफल हो गए । इस बेहतरीन कार्य के लिए आज पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो ने आज अपने सेक्टर -21 सी कार्यालय में तिगांव थाना के एसएचओ व सेक्टर -65 क्राइम ब्रांच के प्रभारी वरुण दहिया व उनकी टीमों को नगद ईनाम एंव प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस ने उसके ब्रेजा कार से भारी संख्या में हथियार व गोलियां बरामद किए हैं।