Athrav – Online News Portal
पलवल

पलवल: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में 13 में से 12 शिकायतों का किया समाधान


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल: हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा,अनुसंधान एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक के एजेंडा में शामिल 13 में से 12 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। जिला सचिवालय में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव कर रही थी। पलवल की ज्योति शर्मा ने शिकायत दी कि उनकी जमीन पर हैफेड व वेयर हाउस का कब्जा है। उनकी शिकायत की सुनवाई बेहद संवेदनशीता के साथ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रार्थी की जमीन का कब्जा उन्हें दिलाया जाए। इसके लिए उन्होंने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाकर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिया कि उन्हें पूर्ण न्याय दिलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने मामले की पूर्ण जांच के निर्देश भी दिए। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने भी शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया कि वे चिंता न करें उनकी समस्या का पूर्ण समाधान करवाया जाएगा। बढा गांव के कल्लू ने शिकायत दी कि वे डीसी रेट पर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग में चपरासी के पद पर लगे हुए थे, जिन्हें बाद में हटा दिया गया। उनका नाम एचकेआरएन में नहीं भेजा गया। उन्होंने आरोप भी लगाया कि एचकेआरएन में ऐसे कर्मियों के नाम भेजे गए जिन्होंने अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ नहीं किया। इस मामले का संज्ञान बेहद गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने एचकेआरएन के अंतर्गत नियुक्त कर्मचारियों की पूर्ण जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं कर रहे उनकी सूची प्रेषित की जाए, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गांव सुल्तानपुर के राजेंद्र कुमार ने गंदे पानी से फसल नष्टï होने संबंधी शिकायत दी थी, जिसका समाधान करवा दिया गया। किंतु उन्होंने अतिरिक्त शिकायत दी जिसके समाधान के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने डीडीपीओ को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव मीठाका के साकिर ने आंगनबाड़ी भवन की बिल्डिंग अधूरी रहने की शिकायत दी थी, किंतु वे बैठक में नहीं पहुुंचे। इसके बावजूद आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए स्टेटस रिपोर्ट ली, जिस पर संबंधित अधिकारी ने जानकारी दी कि अप्रैल माह के अंत तक यह कार्य करवा दिया जाएगा। खाम्बी गांव के रविकांत ने तीन लोगों के खिलाफ अवैध पेंशन की जांच करवाने की शिकायत दी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दो व्यक्तियों गिर्राज शर्मा और अंतराम की पेंशन रद्दे करते हुए रिकवरी का नोटिस दे दिया। जबकि तीसरे व्यक्ति की पेंशन सही पाई गई। घरोंट के गंगाधर ने शिकायत दी कि उनकी जमीन दशकों पूर्व अधिग्रहित की गई थी जिसका मुआवजा उन्हें नहीं मिला है। उन्होंने मांग की कि वर्तमान समय के अनुसार उन्हें मुआवजा दिलाया जाए, जिसकी पैरवी स्वयं उपायुक्त ने भी की। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिया कि उनकी पूर्ण मदद की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि इस मामले में डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी से राय लेकर आवेदनकर्ता की समस्या का समाधान करवायें।उटावड़ गांव के कबीर अहमद ने मांग की कि जल जीवन मिशन के तहत पानी की पाइप लाइन डलवा कर उन्हें कनेक्शन दिलायें। स्वास्थ्य मंत्री के पूछने पर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह योजना अभी नहीं चल रही है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने वैकल्पिक समाधान करवाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को समय पर नियमित तौर पर पानी की आपूर्ति हो सके। इनके अलावा धीरनकी के तारिफ ने विभिन्न लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की शिकायत दी, शेखपुर के नरेश ने उनके प्लॉट की चारदीवारी तोडऩे संबंधी तथा अमरौली के राजकुमार ने मारपीट के मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की और पीलगढ़ी की खैरूना ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित शिकायत प्रस्तुत की, जिनकी गंभीरता से सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक सहित परिवाद समिति के सदस्यों ने भी कई शिकायतें प्रस्तुत की, जिनके उचित समाधान के लिए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर होडल विधायक हरेंद्र सिंह, पृथला विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, एसडीएम गुरमीत सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह, एमडी शुगर मील विकास यादव सहित विभागीय अधिकारी तथा समिति सदस्य और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
0000000

Related posts

पलवल में कार्यरत सहायक कृषि अभियंता आमीन को ₹45000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

Ajit Sinha

पलवल ब्रेकिंग: पृथला क्षेत्र में सडकों का बदहाल जल्द हो दूर: रघुबीर तेवतिया

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पृथला के विधायक रघुवीर तेवतिया ने विधानसभा सत्र में उठाई आवाज

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x