Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

पलवल: बहुचर्चित रेलवे कॉरिडोर जमीन घोटाला मामले में एसआईटी ने आज आठवें आरोपित को किया अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल: बहुचर्चित रेलवे कॉरिडोर जमीन घोटाला मामले में गठित एसआईटी की टीम ने मामले में संलिप्त आठवें आरोपित को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इस आरोपित को सेल डीड बरामद करने के लिए अदालत से एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस टीम ने मामले में पहले ही चार पटवारी, एक डाटा ऑपरेटर,एक प्रॉपर्टी डीलर तथा रीडर एसडीएम को जेल के सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। मामले में घोटाले से संबंधित एसआईटी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 23 सेल डीड तथा ₹331000 रूपए किए बरामद किए हैं। 
 
डीएसपी व एसआईटी प्रभारी विजयपाल सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे कॉरिडोर मामले में एडीसी पलवल की प्राथमिक जांच के बाद 8 पटवारी व कानूनगो तथा कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी तफ्तीश अनुसंधान संघ के द्वारा किया जा रहा है।  दौराने अनुसंधान आरोपितों को सेशन कोर्ट पलवल से अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी थी जिसमें आरोपित  पटवारी राजेश भी है,  जिसके ऊपर आरोप है कि उसने दोनों प्रोजेक्टों से अपने आप को तथा अपने परिजन व रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए एक्वायर की हुई जमीन में से 70 एवं 75 कुल 145 गज जमीन अपने माता -पिता, भाई,पत्नी एवं बहन के नाम रजिस्ट्री करा दी,जो सभी को रेलवे के अवार्ड अनुसार  550000 रुपए, एक सरकारी नौकरी या आजीवन ₹20000 प्रति माह जमीन मालिक को मिलने थे, लेकिन इसकी शिकायत होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।

आगे जानकारी देते हुए  बताया कि मामले में संलिप्त आरोपित राजेश पटवारी, निवासी गांव मालवी तहसील जुलाना जिला जींद की मामले में संलिप्तता पाए जाने पर आरोपित  को आज अरेस्ट कर पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित  से उक्त जमीन की  असल सेल डीड बरामद किए जाने के प्रयास किए जाएंगे। आरोपित  से गहनता से पूछताछ जारी है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एसआईटी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक चार पटवारी- बलवीर, सुरेश, बाबूलाल तथा विकास , एक डाटा ऑपरेटर- वरुण देव,एक प्रॉपर्टी डीलर- अमर सिंह तथा रीडर एसडीएम सुनील कुमार को अरेस्ट  किया जा चुका है जिनसे उक्त घोटाले से संबंधित 23 सेल डीड तथा ₹331000 बरामद किए जा चुके हैं। मामले में फरार बकाया आरोपित  शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related posts

फरीदाबाद: भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने युवा मंडल अध्यक्षों को मास्क एवं सेनीटाइजर वितरित किए गए। 

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा पुलिस ने 24 लाख की चोरी के मामले का किया पर्दाफाश , 15 लाख रुपये नकदी व जेवरात बरामद, 3 अरेस्ट

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज 13 सीनियर आईएएस और दो एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x