अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल : असावती रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में हुए विवाद मैं दो लोगों को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरे शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया और मांमले की जाँच में जुट गई हैं।
पलवल में जीआरपी पुलिस चौकी के बाहर खड़े हैं लोग उन लोगों के परिजन हैं जिन्हें बीती रात चलती ट्रेन से फेंक दिया गया मृतक देवेंद्र के परिजनों के मुताबिक उन्हें रात ढाई बजे सूचना मिली थी कि देवेंद्र की मौत हो गई है उनके मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवेंद्र और उनके साथी ललित को चलती ट्रेन में झगड़ा होने के बाद ट्रेन से फेंक दिया गया था कि उन्होंने अभी बताया ट्रेन में सफर कर रहे मुसाफिरों ने ही आरोपी चार युवकों में से तीन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। घायल ललित के भाई के मुताबिक वह और ललित तथा श्याम बल्लभगढ़ स्टेशन पर थे लेकिन वहां भीड़ बढ़ने के कारण वह और ललित अलग अलग हो गए आज सुबह उन्हें पता चला कि ललित को इंटरसिटी ट्रेन से फेंक दिया गया और अभी वह दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती है। मोहिंदर सिंह,डीएसपी रेलवे का इस मामले में का कहना है कि देर रात उन्हें 2 लोगों के ट्रेन से गिरने की सूचना मिली थी जिस पर जांच की जा रही है इस मामले में झगड़े की बात भी सामने आई है और 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।