अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ष 2019-20 की खेल उपलब्धियों के आधार पर राष्टï्रीय व अंतरराष्टï्रीय स्तर के पदक विजेता एवं प्रतिभागी खिलाडियों के लिए नकद पुरस्कार के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला खेल कार्यालय में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020 है।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अंतिम तिथि के बाद आने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन फार्म विभागीय वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एचएआरवाईएएनएएसपीओआरटीएस.जीओवी.आईएन पर उपलब्ध है तथा जिला खेल कार्यालय पलवल से भी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ खिलाडी खेल प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रतियां व दो सत्यापित फोटो, रिहायशी प्रमाण-पत्र व बैंक खाता आई. एफ. एस.सी. कोड सहित पैन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, दसवीं कक्षा की मार्कसीट की कॉपी व डोपिंग का हल्फनामा साथ लगाएं। अधिक जानकारी के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में स्थित जिला खेल कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।