अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने आज जिले का कार्यभार संभाल लिया। आईपीएस अधिकारी राजेश दुग्गल ने बतौर पुलिस अधीक्षक,पलवल जिले का कार्य भार संभाला है। हरियाणा सरकार द्वारा विगत दिनो प्रदेश मे किए गए पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के तबादला के आदेशों के तहत आईपीएस अधिकारी राजेश दुग्गल का तबादला पुलिस अधीक्षक पलवल के तौर पर किया गया था। इससे पूर्व वे झज्जर जिला में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात थे। जिला पलवल पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। आईपीएस अधिकारी राजेश दुग्गल का उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पलवल अनिल कुमार एचपीएस,उप पुलिस अधीक्षक शहर पलवल यशपाल सिंह एचपीएस व अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक पलवल राजेश दुग्गल भारतीय पुलिस सेवा, हरियाणा कैडर के 2010 बैच के अधिकारी है। वे स्वच्छ छवि के जनप्रिय तथा आमजन के कार्यों के लिए समर्पित पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं।
इनकी प्राथमिकता हमेशा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना, क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ क्रिमिनल के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना तथा आमजन की पुलिस से संबंधित समस्याओं का अविलम्ब निपटारा व समाधान करने की रही है। जोखिम व चुनौतीपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है। वे हरियाणा के अनेक जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यरत रह चुके हैं। अपनी नियुक्ति के दौरान संबंधित क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुचारू एवं शांतिपूर्वक बनाए रखने में उनकी अहम भूमिका रही है। झज्जर जिला में तैनाती के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को शांतिपूर्ण एवं सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आईपीएस अधिकारी राजेश दुग्गल द्वारा हरियाणा के अनेक जिलों में अपनी नियुक्ति के दौरान अपराधों की रोकथाम के साथ साथ अनेक शातिर किस्म के बदमाशों/अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सराहनीय कार्य किया गया। नवनियुक्त एसपी राजेश दुग्गल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पलवल जिला में आमजन की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए समुचित एवं बेहतर कार्य करते हुए निरंतर कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाए रखने पर रहेगी। जिला में कानून व्यवस्था, अपराध व अन्य गतिविधियों के संबंध में बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है। पलवल जिले को अपराध मुक्त बनाने व कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही पलवल की सड़कों पर दिन में ही नहीं बल्कि रात्रि में भी पुलिस की चुस्ती व दक्षता दिखाई देगी। जिला में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में आमजन के सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments