Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राष्ट्रीय हरियाणा

पलवल:रामनवमीं के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एलिवेटिड पुल का उद्घाटन कर दिया जनता को तोहफा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल:रामनवमीं के अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पलवल के विधायक दीपक मंगला ने आज रविवार को पलवल में राष्ट्रीय  राजमार्ग-19 पर नव निर्मित एलिवेटिड पुल का विधिवत हवन यज्ञ करके, रीबन काटकर व नारियल तोडक़र उद्घाटन किया। पलवल शहर को ट्रैफिक जाम मुक्त करने का जिला के लोगों का सपना साकार हो गया। इस अवसर पर  होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल का पलवल शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ऐलिवेटिड पुल की सौगात देने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस ऐलिवेटिड पुल के निर्माण के लिए पलवल के विधायक दीपक मंगला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष मांग रखी थी कि पलवल शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन जाम की समस्या रहती है।

इससे निजात दिलाने के लिए एक ऐलिवेटिड पुल का निर्माण करवाना ठीक रहेगा, ताकि लोगों को सहुलियत हो सके। इस पर केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संज्ञान लेते हुए विधायक दीपक मंगला के आग्रह पर एलिवेटिड पुल की मांग को सहज स्वीकर कर पुल बनाने की अपनी सहमति प्रदान की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज इस पुल के शुरू होने में क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला की दूरगामी सोच व उनके अथक प्रयासों के कारण पलवल की जनता को रामनवमीं के दिन बडी सौगात मिली है। यह पल पलवल व आस-पास के क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह पुल स्थानीय निवासियों के लिए सहज और सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि एलिवेटिड पुल से लोगों को जाम से मुक्ति, समय की बचत होगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बनाए गए इस ऐलिवेटिड पुल से पलवल की जनता के साथ-साथ पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता को भी इसका फायदा होगा। इस पुल के शुरू होने से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और अब बदर पुर बॉर्डर से करमन बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आवागमन में लोगों को और अधिक सुगमता व सुविधा रहेगी। मात्र 45 मिनट में अब बदरपुर बॉर्डर से करमन बॉर्डर तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला पलवल में 3.25 किलोमीटर लंबे बने नवनिर्मित एलिवेटिड फ्लाईओवर को 215 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कर जनता को समर्पित किया गया है। इससे लंबे समय तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

इस फोर लेन ऐलिवेटिड पुल के नीचे 10 लेन सडक़ भी शुरू की गई है। यह पुल सेक्टर-2 के समीप पप्पन प्लाजा से शुरू होकर ताऊ देवी लाल पार्क के समक्ष तक बनाया गया है। इसके बनने से पलवल के अलावलपुर चौक, बस अड्डा, किठवाड़ी चौक, रसूलपुर चौक, आगरा चौक के जाम को निश्चित रूप से निजात मिलेगी।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, एसडीएम वैशाली सिंह, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट निदेशक वी.के. जोशी, कार्यकारी अभियंता धीरज सिंह, अभियंता के.के. गुप्ता, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संतराम, पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणवीर मनोज, बलदेव अलावलपुर, हरेंद्रपाल राणा, वीरपाल दीक्षित, एल.डी. वर्मा, अधिवक्ता अविनाश शर्मा, महेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद :एसएसबी हॉस्पिटल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे पर किया कार्यक्रम का आयोजन।

Ajit Sinha

फरीदाबाद की साई धाम मंदिर में बड़ी ही धूमधाम के साथ 25 गरीब लड़के-लड़कियों की सामूहिक शादियां कराई गई-वीडियो देखें।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:रायन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित मोंटेसरी स्नातक और वार्षिक दिवस समारोह में कई दिग्गजों ने की शिरकत।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x