अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: शुक्रवार को प्रात साढ़े बजे के लगभग आगरा चौक, पलवल के निकट 999 टेलिकॉम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही दो आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आज दोनों आरोपितों को अदालत के सम्मुख पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं जिससे इस वक़्त पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही हैं , बाकि के बचे सभी बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह -जगह छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं।
बतादें कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को बदमाश नीरज फरीदपुरिया ने 999 टेलिकॉम के सचालक प्रवीण छाबड़ा से फोन कर एक करोड़ रूपए की रंगदारी मांगी थी, जिसके न देने पर उसके गुर्गे ने कल शुक्रवार को प्रात साढ़े नौ बजे 999 टेलिकॉम पर दिन दहाड़े ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाई थी, दुकान संचालक प्रवीण छाबड़ा को धमकाने के उद्देश्य से। इस फायरिंग की वजह सभी व्यापारी वर्ग दहशत में हैं। इस प्रकरण में सम्बंधित थाने में कानून की उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अब पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, इन आरोपितों के निशानदेही पर पुलिस बाकी के आरोपितों को पकड़ने के जगह -जगह छापेमारी कर रही हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments