अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय पलवल में कार्यरत लेखाकार रमेशचंद जाजोरिया ने अपनी करीब 33 वर्ष की लंबी सेवाएं देने के बाद शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी विदाई पर कार्यक्रम का आयोजन पुराने कोर्ट परिसर में स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में किया गया। जहां जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी पलवल सुरेंद्र सिंह बजाड़, सूचना केंद्र सहायक सतीश कुमार, राजबीर, लिपिक विनोद कुमार धनखड़ सहित अन्य कर्मचारियों ने रमेशचंद जाजोरिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी पलवल सुरेंद्र सिंह बजाड़ ने कहा कि लेखाकार रमेशचंद ने निष्ठा के साथ अपने कार्यकाल को पूरा किया है। उन्होंने अपने साथ बिताए रमेशचंद के कार्यकाल को सांझा किया। उन्होंने कहा कि रमेशचंद ने अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता से किया। उन्होंने रमेशचंद के मंगलमय और सुखमय व्यक्तिगत जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।रमेशचंद ने लिपिक के पद पर 1988 में अपनी सेवाएं आरंभ की थीं। वह 2004 में लेखाकार बने। वर्ष 2004 से वह बतौर लेखाकार का दायित्व निभाते आ रहे हैं। रमेशचंद ने भी अधिकारी तथा अपने सभी साथी कर्मचारियों का आभार जताया।
सेवानिवृति कार्यक्रम में लीडर भजन पार्टी राजाराम, विक्रम सिंह, तेजराम शर्मा, धर्मवीर सिंह, खंड प्रचार कार्यकर्ता सुखवीर सिंह, हरिचंद, महेश कुमार, विजेंद्र, हेतराम, भजन पार्टी सदस्य लल्लूराम, मांगेराम, अमर सिंह, जवाहर सिंह, दुलीचंद, सतीश कुमार साथी सहित विभाग के अन्य कर्मचारियों ने फूलमाला पहनाकर व पगड़ी बांधकर लेखाकार रमेशचंद को सम्मानित किया।