अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:थाना शहर पलवल क्षेत्र से नाबालिग लड़की को अगवा करने के सनसनीखेज मामले में गठित एसआईटी प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 8 दिसंबर-2021 को पलवल निवासी एक पीड़ित व्यक्ति ने थाना शहर पलवल में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय छोटी लड़की गत 7 दिसंबर -2021 की रात्रि से घर पर नहीं है जिसके बारे में शक है कि वसीम नाम का लड़का उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है।
इस मामले की शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत संबंधित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया जिसमें महिला थाना पलवल प्रबंधक उप निरीक्षक वनीत, थाना शहर पलवल प्रभारी निरीक्षक उदयभान एवं साइबर सेल को नियुक्त किया गया। इस मुकदमें में गत 13 दिसंबर- 2021 को पीड़ित लड़की बरामद करके अदालत में कलमबद्ध बयान दर्ज कराए गए तथा पीड़िता का सेक्सुअल मेडिकल भी कराया गया जिनके आधार पर मुकदमा में पोक्सो एक्ट,बलात्कार एवं आपराधिक षड्यंत्र की धारा ईजाद की गई। उनका कहना हैं कि मामले में साइंटिफिक एवं तकनीकी तथा साइबर सेल की मदद से मामले में संलिप्त मुख्य आरोपित सहित तीन आरोपितों को धर दबोचा। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम वसीम, निवासी गांव रूपड़ाका, पलवल, पवन,निवासी रंजीत गढ़ी, जिला अलीगढ़ यूपी, उपेंदर, निवासी रंजीत गढ़ी जिला अलीगढ़, यूपी हैं । अदालत में आरोपितों को पेश करके आरोपित उपेंद्र को पीड़िता के रुपए बरामदगी करने हेतु पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ।