अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: गिरते भूमिगत जलस्तर एवं सेम से ग्रस्त क्षेत्र की समस्या के निदान के लिए विधान सभा सिंचाई विभाग कमेटी का गठन किया गया, जिसके चेयरमैन पलवल के विधायक दीपक मंगला, सदस्य हथीन के विधायक प्रवीण डागर, सोहना के विधायक संजय सिंह, नूंह के विधायक आफताब अहमद हैं। स्थानीय लोक निर्माण विभाग पलवल के विश्राम गृह में सोमवार को विधानसभा सिंचाई विभाग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, सोहना के विधायक संजय सिंह, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संदीप तनेजा सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में विधानसभा सिंचाई विभाग कमेटी के चेयरमैन एवं विधायक पलवल दीपक मंगला ने कहा कि उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में पलवल क्षेत्र के गिरते भूजल स्तर की समस्या के बारे में अवगत कराया था। इस समस्या का निदान करवाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में कमेटी के चेयरमैन एवं विधायक दीपक मंगला ने कहा कि यमुना के नजदीक रैनीवेल परियोजना के अंतर्गत बोरवैल होने के कारण भूमि का जलस्तर दिन-प्रतिदन घट रहा है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि खेतों में फसल की सिंचाई के लिए लगाए गए निजी बोरवैलों में भी इसके चलते पानी की किल्लत उत्पन्न हो रही है। विधायक ने कहा कि जिस प्रकार पानी का स्तर नीचे जा रहा है। इससे प्रतीत होता है कि आने वाले समय में पीने के पानी की बडी समस्या सामने आ सकती है। इस संदर्भ में बैठक में निर्णय लिया गया कि यमुना नदी के नजदीक भूमि के जलस्तर को ऊंचा उठाने के उद्देश्य के लिए लगभग 200 एकड़ जमीन की लीज पर लेकर इस समस्या का निदान किया जा सकता है। यमुना नदी पर बांध बनाकर पानी को एकत्रित किया जाएगा, जिससे आस-पास के क्षेत्र का जलस्तर निश्चित तौर पर ऊंचा उठेगा।
कमेटी के सदस्य एवं विधायक हथीन प्रवीण डागर ने कहा कि उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में हथीन व नूंह क्षेत्र की सेम की समस्या के बारे में अवगत कराया था। बैठक के बाद कमेटी के सदस्य एवं सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संदीप तनेजा द्वारा गुरूग्राम कैनाल व दुबारू माइनर का निरीक्षण करने के उपरांत विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि गुरूग्राम कैनाल दुबारू माइनर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि गुरूग्राम कैनाल को दुबारू माइनर से जोड दिया जाए तो सेम की समस्या से निजात पाना संभव है। सेम की समस्या से निजात पाने उपरांत क्षेत्र के लोग अपने खेतों में फसल उगा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हथीन क्षेत्र में सेम की समस्या को दूर करने के लिए 25 ट्यूबवैल लगाने को मंजूरी मिली, जिसमें से 13 ट्यूबवैल लगाए जा चुके हैं और शेष 12 ट्यूबवैल का कार्य प्रगति पर है। वे भी शीघ्र ही शुरू कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने 39 ट्यूबवैलों को और लगाने की मंजूरी दी है। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संदीप तनेजा ने बताया कि रहीमपुर में यमुना पुल के नजदीक कमेटी जमीन की जांच करके निर्णय ले कि गिरते जलस्तर को बढाने के उद्देश्य से यह जमीन उचित है। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि दुबारू माइनर में सेम के पानी को डालने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.के. बत्रा, कार्यकारी अभियंता एस.पी. गर्ग, एसडीओ सुभाष, कनिष्ठï अभियंता, पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, धर्मराज बैसला, अधिवक्ता राजसिंह, यशपाल कमरावली सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments