अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला स्थित पंच कमल कार्यालय के लोकार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि यह भवन एक कार्यालय मात्र नहीं है यह कार्यकर्ता की जी-जान, खून पसीने, मन के ज्ञान , उत्साह व उमंग से जहाँ बैठकर काम को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात की कड़ी मेहनत करता है उनके लिए यह मंदिर है मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनाथ सिंह ने पंचकूला के कालका से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया था अब हम दूसरी पारी को बेखूबी व शानदार तरीके से खेल रहे हैं। उन्होंने कहा राजनाथ सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था और आज पंच कमल कार्यालय का उद्घाटन किया है, जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है वह दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्रदेश के 22 जिलों में कार्यालय व प्रदेश स्तर के कार्यालय भी बनाया जा रहा है और जल्द ही रोहतक कार्यालय का काम भी पूरा हो जाएगा। मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो व्यक्ति के हिसाब से नहीं बल्कि एक सिद्धांत, विचारधारा से चलती है। पार्टी को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत है।भाजपा पार्टी का इतिहास बहुत पुराना है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पार्टी के पांच ‘क’ तय है, जिसमें कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यालय,कार्य पद्धति और कोष है। इसी रूप में पार्टी आगे बढ़ती है उन्होंने कहा कि हमारा ‘क’ कमल भी जो हमारी पार्टी का चुनाव चिन्ह है।
मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह व नाम बहुत ही सोच समझकर और विचारों से रखा गया है उन्होंने कहा कि कमल कीचड़ में खिलता है जब कमल खिलता है तो एक नया संदेश देता है तो हमारे साथ नैतिक बातें जुड़ जाती हैं। कमल पवित्र होता है कमल का बीज और जड़ पानी को साफ भी करता है मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभक्ति के विचारों को ओतप्रोत करने के लिए स्वतंत्र दिवस को इस बार अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया 15 अगस्त पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया। देश और प्रदेश जहां पर भाजपा पार्टी की सरकारें हैं वहां पर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया जा रहा है और बिना पर्ची वह खर्ची के काम करने व समाज मे फैली गंदगी को दूर करने का काम किया किया है। हमने गरीब आदमी की सेवा करने का जो बेड़ा उठाया है उसको लेकर हम काम कर रहे हैं। इस अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, सांसद रतन लाल कटारिया, संजय भाटिया, नायब सिंह सैनी तथा राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ मौजूद थे ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments