Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

सेक्टर-48 में चुनावों को लेकर हुई महिलाओं की पंचायत, महिलाएं वोट के लिए जागरूक करेंगी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :शहर की महिलाओं ने सेक्टर -48 में हाल में ही होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर संस्कार फाउंडेशन की अध्यक्षता में महिलाओं ने एक पंचायत की जिसमे शहर के कोने कोने से महिलाओं ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया। इस पंचायत में सभी महिलाओं ने अपने अपने विचार रखे और अपना वोट और समर्थन एक ऐसे उम्मीदवार को देने का फैसला किया जो शराब माफियाओं व शहर में अवैध व गलत स्थान पर ठेके व नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठा सके व महिलाओं को सम्मान व भयमुक्त शासन दे सके।


वहीं महिलाओं व संस्कार फाउंडेशन की अध्यक्षता कर रही श्रीमती परमिता चौधरी ने बताया कि आज शहर की समस्त महिलाओं की पंचायत हुई, जिसमें सभी महिलाओं ने आज 100 प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया है। सभी शहर वासियों को भी जागरूक करने का निर्णय लिया।ताकि हम इस लोकतंत्र रूपी सागर में एक मजबूत व अच्छी सरकार चुनने में निर्णायक भूमिका में रह सकें। साथ ही बताया कि सभी महिलाओं ने यह भी कहा कि हम अपनी वोट की चोट से मजबूत उम्मीदवार व एक मजबूत सरकार बनाएंगे जो,गरीबो की हितेषी व महिलाओं सहित सर्वजनहिताय हो। उन्होंने ये भी बताया कि हम सभी महिलाएं एकत्रित होकर घर घर जाकर लोगों को 100% वोट देने के लिए जागरूक करेंगे ताकि हम व हमारा लोकतंत्र मजबूत बन सके।इस मौके पर- परमीता चौधरी, रेनू चौधरी, दिव्या डागर ,सलमा ,रहमानी खान, कोमल ,रीना, राज शर्मा ,अनीता शर्मा, इंदु सैनी,पुष्पा सिंह, मीनू ,शबनम, निदा, कमला, राजबाला ,शीतल,दीशा, सोनाक्षी, मिसेज झा, दीपशिखा, पूनम, पिंकी, बीमला, पिस्ता, रितू अरोड़ा,अंकिता,लक्ष्मी,अलका मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद : तिगांव के राजकीय कन्या विद्यालय में छात्राओं को स्वेटर व जूते देते वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सूरजकुंड थाना पुलिस ने आज फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, आमजनो को धोखे से लूटने के दो आरोपित अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद: 36वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला 2023 का हुआ आगाज,आओ एक बार फिर से झूम ले इस मेले में।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!