अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 25 शिकायतों को सुना गया। बैठक में अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया और शेष शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए। बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह तथा नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। गांव खोखरा, कालका निवासी सुखजिंदर सिंह के खेत में खड़ी मक्का की फसल को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा खराब करने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए ओम प्रकाश यादव ने एक कमेटी बना कर मामले की जांच करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों और कष्ट निवारण समिति के सदस्यों की एक संयुक्त समिति पूरे मामले की जांच कर आगामी बैठक से पहले अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि किसी के भी खेत में जबरन दाखिल होकर खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाना एक गंभीर मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। शर्मा, गांव जबरोट के राज कुमार और संजीव कुमार ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व पिंजौर से बरूण तक लगभग 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया था परंतु एक महीने बाद ही सड़क टूटनी शुरू हो गई। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि निर्माण में निम्न स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया गया। इस पर संज्ञान लेते हुए ओम प्रकाश यादव ने निर्देश दिये कि डिस्ट्रिक्ट लैवल विजिलेंस कमेटी इस सड़क क जांच करेगी और 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को प्रस्तुत करेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि संबंधित ठेकेदार द्वारा डिफैक्ट लाईब्लिटी पीरियड के तहत सड़क की मरम्मत करवाई जाए।
गाँव मौली के सुभाष की शिकायत पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने निर्देश दिये कि फैक्ट्रियों के पानी की निकासी किसी अन्य की भूमि में नहीं होनी चाहिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी भूमि में सफेदे के पेड़ व फलदार पौधों के अलावा खेती भी होती है। परंतु उनकी जमीन के साथ स्थापित फैक्ट्रियों का कैमिकल युक्त पानी उनकी भूमि में आता है जिस कारण न तो पेड़ उपज पाते हैं और न ही समय पर फसल हो पाती है। ओम प्रकाश यादव ने निर्देश दिये कि ऐसी फैक्ट्रियों को तुरंत सील कर उन पर जुर्माना लगाया जाए। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया ने बताया कि 4 फैक्ट्रियों के पानी के सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और यदि सैंपल में केमिकल होने की पुष्टि होती है तो ऐसी फैक्ट्रियों को तुरंत सील किया जाएगा। कालका के गांव नाला बलोग के ओम प्रकाश ने शिकायत में बताया कि वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे के कारण गांव नाला बलोग से मल्लाह तक के रास्ते का कार्य अधूरा पड़ाव है। इस पर ओम प्रकाश यादव ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वन विभाग की जमीन की निशानदेही करवा कर आगामी बैठक से पहले अवैध कब्जे को हटाया जाए ताकि लोगों की सुविधा के लिए आम रास्ते का निर्माण किया जा सके।
राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी के खेल मैदान और गांव रिहोड़ स्थित गउशाला के उपर से हाई टैंशन वायर गुजरने की शिकायत पर ओम प्रकाश यादव ने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि मौजूदा नीति में संशोधन लाकर सरकारी खर्च पर हाई टैंशन वायर को स्थानांतरित करने का प्रावधान किया जाए। खण्ड रायपुररानी में ढैंचा बीज वितरण में अनियमितताएं पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जिला पुलिस को निर्देश दिये कि मामले की जांच में तेजी लाते हुए मामले में संलिप्त सभी दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम पंचकूला डाॅ. ऋचा राठी, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीन गौरव चौहान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, नगर निगम के उप आयुक्त दीपक सूरा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष शहरी ओपी सिहाग, जिला अध्यक्ष ग्रामीण भाग सिंह दमदमा, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य तथा शिकायतकर्ता भी उपस्थित थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments