Athrav – Online News Portal
पंचकूला

पंचकूला ब्रेकिंग: 16 फ़रवरी 2025 को समय 12 बजे से लेकर, लाइव म्यूजिक कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर पंचकूला में पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात मुकेश कुमार के अगुवाई में 16.02.2025 को अरिजीत सिंह कॉन्सर्ट कार्यक्रम को ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाने व ट्रैफिक जाम से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है जिसके कुछ रोड बंद व कुछ डायवर्ट किया गया है इस संबंध में आप सभी आमजन से अपील है कि ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक रास्ते अपनाकर अपनी मंजिल तक पहुंचे और ट्रैफिक जाम से बचें ।

इसको लेकर निरीक्षक यातायात शहर पंचकूला अरुण बिश्नोई ने बताया कि 16.02.2025 को दोपहर 12 बजे से तवा चौंक से लेकर गोपाल चौंक (शालीमार ग्राउंड) , सांकला चौंक (बेला विस्टा) से गीता गोपाल चौक तक को ना अपनाएं ।इसके अलावा जो आमजन चंडीगढ़ से रामगढ (बरवाला) जानें के लिए, हाउसिंग बोर्ड, सिंघ द्वारा ( मनसा देवी) , टैंक चौक, पुराना पंचकूला रेड लाइट से होते हुए दाहिने टर्न करके माजरी चौक फ्लाईओवर से ऊपर से होते हुए सेक्टर 3/21 ट्रैफिक लाइट से बाएं तरफ से होते हुए रामगढ़ बरवाला की तरफ निकलें ।

इसके अलावा जो आमजन जीरकपुर जाना चाहते है वह हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर 17/18 चौंक से 16/17 चौंक और सेक्टर 16/15 चौंक , सेक्टर 11/15 चौंक से होते हुए रैली चौक ( सेक्टर 12) से होते हुए निकलें । इसके अलावा सभी आमजन से अपील है कि साकंला चौंक ( बेला विस्टा) से गीता गोपाल चौक ( शालीमार चौंक ) और तवा चौक  से गीता गोपाल चौक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे ।   

Related posts

एसीबी की टीम ने एक प्राइवेट आदमी जोगिंद्र व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एसडीओ सुनील रोहिल्ला को 64000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Ajit Sinha

पंचकूला से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की नींव रखेंगे अमित शाह : ज्ञानंचद गुप्ता

Ajit Sinha

पंचकूला पुलिस ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है – को अवश्य देखें।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x