
पंचकूला :पुलिस महानिदेशक बलजीत सिंह सिंधु ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर 17 पुलिस इंस्पेक्टरों सहित 37 पुलिस कर्मियों की तबादले किए हैं, इस लिस्ट में 17 इंस्पेक्टर , 6 सब इंस्पेक्टर , 10 अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर , इएएसआई 2 व एल एएसआई शामिल हैं ,तबादले की लिस्ट को आप स्वंय पढ़ सकते हैं, इससे पहले भी कई तबादले की लिस्ट पुलिस मुख्यालय,पंचकूला के द्वारा जारी की जा चुकी हैं, संभवता यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
लिस्ट के अनुसार इंस्पेक्टर राकेश को फरीदाबाद से बदल कर गुरुग्राम, संदीप को करनाल, भूपेंद्र फर्स्ट बीएन से बदल कर नूह , राजपाल को सोनीपत से बदल कर पानीपत, मदन को पलवल से हटा कर फरीदाबाद , कप्तान सिंह को हांसी से बदल कर नूह , धर्मबीर को भिवानी से बदल कर गुरुग्राम, अजयबीर सिंह को गुरुग्राम से बदल कर नूह , जगराम को चरखी दादरी से हटा कर नूह , वीरेंद्र फोर्थ बीएन एचएपी से बदल कर गुरुग्राम , श्रीकृष्ण को गुरुग्राम से बदल कर रोहतक , महिंद्र को एससीबी से बदल कर पानीपत , रामबीर फर्स्ट आईआरबी भौंडसी से हटा कर कुरुक्षेत्र , पवन कुमार को भिवानी से बदल कर रेवाड़ी, तेजबीर को पानीपत से बदल कर गुरुग्राम, सरोज को नूह से हटा कर हिसार , सीमा गौतम को झज्जर से बदल कर नूह लगाए गए हैं ,इसके बाद के नाम आप स्वंय लिस्ट में पढ़े।