अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शनिवार 9 नवंबर की शाम को हारे के सहारे, बाबा खाटू श्याम हमारे लाइट एंड साउंड शो की प्रस्तुति दी जाएगी। इस नाट्य शो के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भव्य पंडाल सजाया गया है। 5000 से अधिक लोगों के इस शो में पहुंचने की संभावना है। पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के प्रधान एवं महापौर कुलभूषण गोयल और ट्रस्टी कुसुम कुमार गुप्ता ने बताया कि बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव एवं गोपाष्टमी के अवसर पर श्री खाटू श्याम जी की जीवनी पर आधारित लाइट एंड साउंड नाट्य शो की प्रस्तुति मुंबई के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जाएगी। लाइट एंड साउंड नाट्य मंचन में महाभारत सीरियल के फ्रेम ऋषभ शुक्ला भगवान श्री कृष्ण का अभिनय करेंगे।
मोहित जोशी बाबा श्याम के रूप में श्रद्धालुओं को अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। नाट्य मंचन में गायन एवं आवाज पद्मश्री सुरेश वाडेकर, सुरभि गुप्ता एवं मुकेश खन्ना की रहेगी। इस नाटक के निर्देशन प्रदीप गुप्ता एवं निर्माता योगेश अग्रवाल हैं। यह आयोजक माता मनसा देवी गोधाम में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट, श्री श्याम सहारा परिवार, श्री श्याम परिवार ट्रस्ट एवं कृष्ण कृपा परिवार द्वारा करवाया जा रहा है।कुलभूषण गोयल और कुसुम कुमार गुप्ता ने बताया कि शाम 6 बजे इस नाटक का मंचन शुरू हो जाएगा। नाटक के बाद श्रद्धालुओं के लिए रात्रि भोज की व्यवस्था की गई है। 5 हजार लोग नाटक देखने पहुंचेंगे, क्योंकि उत्तर भारत में पहली बार हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम हमारे का लाइट एंड साउंड नाटक प्रदर्शित किया जा रहा है। नाटक के निर्देशक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस महान नाट्य में श्याम बाबा की लीला जन्म से लेकर उनके शीश के दान करने की पूरी महिमा तथा वर्तमान में खाटू में अवतार लेने के वृतांत को दर्शाया गया है। लोग समाज में प्रचलित बाबा की लीलाओं का नाट्य रूपांतर किया गया है। जिससे सभी श्याम भक्तों परिचित है पार्श्व गायक पद्म सुरेश वाडेकर और सुरभि गुप्ता ने किया है, वहीं पार्श्व ध्वनि मुकेश खन्ना ने दी है। उन्होंने बताया कि नाटय को सबसे पहले खाटू धाम में दिखाया गया था, जिसमें श्यामजी धाम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान और श्याम जी चौहान पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मंच पर बाबा श्याम की भूमिका में मोहित जोशी, भगवान कृष्ण की भूमिका में ऋषभ शुक्ला, घटोत्कच की भूमिका में सुनील चौहान मोरबी की भूमिका में पूनम प्रसाद, जगदंबा की भूमिका में अति उत्तम, भीम की भूमिका में अमृतानंद, नारद की भूमिका में अनंत अंकुश, शिव की भूमिका में सौरभ पांडे ,अग्नि देव शंकर विजय ,ब्राह्मण की भूमिका में अविनाश पांडे, शिकारी वासुकी की भूमिका में काशीनाथ रेपलेंद्र, सुमित दर्ददुआ विनीत भूमिका में आगे डांस ग्रुप मनीष विनीत सागर प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर मुकेश सिंगला, राकेश गोयल, सुरेंद्र बंसल, दीपक बंसल, अजय जैन उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments