अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला :पुलिस महानिदेशक बलजीत सिंह संधू ने आज 13 पुलिस इंस्पेक्टरों, 4 सब इंस्पेक्टरों व 10 असिटेंट सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं। इन में दो इंस्पेक्टरों के तबादले केंसिल भी किए गए। आप तबादले की लिस्ट में अपने चाहने वालों के नाम स्वंय पढ़ सकते हैं।
लिस्ट के अनुसार इंस्पेक्टर नवीन पी को पानीपत से बदल कर यमुना नगर , जोगिंद्र को हिसार से हटा कर नूह, राम अवतार को फरीदाबाद से बदल कर पलवल, महावीर को पंचकूला, अशोक को कुरुक्षेत्र से हटा कर कैथल, संजीव को गुरुग्राम से बदल कर फरीदाबाद, रविंदर को जींद से बदल कर सिरसा, प्रदीप डांगी को फरीदाबाद से बदल कर गुरुग्राम , संदीप को पंचकूला से बदल कर पानीपत, अशोक को रेवाड़ी से बदल कर पानीपत, अजय कुमार व सुभाष केंसिल, व मनीषा 5″ एचएपी से बदल कर 3 ” एचएपी में लगाए गए हैं। इसके आगे का आप स्वंय लिस्ट में पढ़े।