अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: शहर के नए पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने अपना पदभार संभाल लिया। अभी उनके पास आईजीपी एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ एंड ऑर्डर का चार्ज भी है इसके अतिरिक्त उन्हें बतौर पुलिस कमिश्नर का भी चार्ज मिला है आज शहर के नए पुलिस कमिश्नर को कार्यालय पुलिस आयुक्त पंचकूला मनसा देवी में जवानों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया । इसी अवसर पर डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक, डीसीपी अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान तथा अन्य सभी एसीपी ने स्वागत किया ।
शहर के नए पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य 2003 बैच के आईपीएस ऑफिसर जिन्होनें बतौर पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभालते ही आयुक्तालय पंचकूला के सभी अधिकारियों के साथ आपराधिक आंकड़ों से अवगत होते हुए महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए गए । उन्होनें कहा कि जिला हर प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अपराधों की रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व नशीली पदार्थों को जड़ से खत्म करना है इसके साथ ही साइबर अपराधों, महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाना को लेकर उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और साथ ही पुलिस-पब्लिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।
इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने अपने कार्यालय पुलिस आयुक्त पंचकूला मनसा देवी में स्थित कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्य को अपडेट रखें और किसी भी कारण लंबित ना रहे.इससे पहले पंचकूला के नए पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य, भा.पु.से. बतौर पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद रह चुके है अभी पुलिस मुख्यालय पंचकूला में आईजीपी एडमिनिस्ट्रेशन, लॉ एंड ऑर्डर भी है इससे पहले वह बतौर आईजी रोहतक, हिसार, डीआईजी सीआईडी, एसपी सीआईडी रह चुके है और बतौर डीसीपी व एसपी के पद पर जिला गुरुग्राम में बतौर डीसीपी, करनाल, कुरुक्षेत्र, पलवल, भिवानी, जींद, रोहतक तैनात रह चुके है ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments