अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकुला को गुरुग्राम और फरीदाबाद की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज यहां ‘पंचकुला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथोरिटी’ की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर बैठक में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव डी.एस ढेसी,
प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के दास, टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह,वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार गुप्ता,उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार, ‘पंचकुला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथोरिटी’ के सीईओ अजीत बालाजी जोशी समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री, जो ‘पंचकुला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथोरिटी’ के चेयरमैन भी हैं, ने कहा कि ‘पंचकुला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथोरिटी’ के गठन से पंचकुला जिला के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि अथॉरिटी के गठन के पीछे सरकार का उद्देश्य पंचकूला में रोजगार के अवसर उत्पन्न कर वहां के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण जीवन उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचकूला के सतत, दीर्घकालीन तथा संतुलित विकास के लिए अनेक योजनाएं को अमलीजामा पहनाएगी। ‘पंचकुला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथोरिटी’ के सीईओ अजीत बालाजी जोशी ने अथोरिटी की पहली बैठक में अथोरिटी की एस्टेबिलेमैंट, रिसोर्स मोबाइलिजेशन के अलावा प्रस्तावित विभिन्न आईटी पहलों के बारे में विस्तार से बताया। पंचकूला में सिटी बस सर्विस आरंभ करने समेत कई अन्य सुविधाएं चालू करने की संभावनाओं का भी खाका रखा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments