Athrav – Online News Portal
हरियाणा

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के लिए बैनर होडिंग लगाने के लिए स्थान निश्चित किए गए।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
हथीन (पलवल): उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मनीराम शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2019 के प्रचार व प्रसार हेतु राजनैतिक दलों के लिए पोस्टर पलैट बैनर,होर्डिंग आदि लगाने के लिए सार्वजानिक स्थान निश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 82-हथीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पोस्टर,पलैट,बैनर,होर्डिंग आदि लगाने के लिए शहरी क्षेत्र में हथीन के पुराना कार्यालय तहसील के पास, हथीन के पुराना कार्यालय उपमंडल अधिकारी (ना.) के सामने तथा ग्रामीण क्षेत्र में गांव मंडकोला के विश्राम गृह के पास, किशोरपुर के सरकारी स्कूल के पास,


बामनीखेड़ा के सरकारी स्कूल के पास, फुलवाड़ी में बडी चौपाल के पास, रहराना में अनुसूचित चौपाल के पास, रतीपुर में मंदिर के पास, अहरवां में सरकारी स्कूल के पास, दुर्गापुर में वाटर वर्कस के पास,मढनाका में मंदिर के सामने, स्वामीका में मंदिर के सामने, विघावली में स्कूल के पास, उटावड़ के चौक पर, रुपडाका में मस्जिद के पास, बहीन में गऊशाला के पास, मानपुर में मवेशी अस्पताल के पास, नांगलजाट में नई चौपाल के पास, अंधोप में सरकारी स्कूल के पास, आलीमेव में सरकारी स्कूल के पास, आली ब्राह्मïण में चौपाल के सामने, गांव कोट में सरकारी स्कूल के पास, मलाई में स्कूल के सामने, कलवाका में चौपाल के सामने, घर्रोट खोकियाका में रोउा चौपाल के सामने, गहलब में राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूल के सामने, गुराकसर में स्कूल के सामने, मेवात मॉडल स्कूल हथीन में हैली पैड स्थान निर्धारित किए गए हैं।

Related posts

पंचकूला ब्रेकिंग: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर ने संभाला डीजीपी हरियाणा का कार्यभार

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस ने कोविड-19 लाकॅडाउन में अपराधियों, नशा तस्करों और शराब माफिया पर कसा शिकंजा।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: राजनैतिक उथल पुथल के बीच एक बार फिर हरियाणा का मंत्रीमंडल विस्तार टल गया है ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!