अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद ; रविवार की रात ओल्ड फरीदाबाद के ठकुरबाड़ा मोहल्ले दो पड़ोसियों के बीच हुई मामूली कहासुनी में एक गुट के लोगों ने अपने घर के समाने वाले मकान पर जमकर पथराव कर दिया जिस में एक लड़की का सिर फट गया। इसके अलावा घर के दरवाजे,स्कूटी ,एसी आदि सामान टूट गए। इस मामले में ओल्ड फरीदाबाद थाने के एसएचओ शरफुद्दीन का कहना हैं कि अभी इस मसले की जांच की जा रहीं हैं बाकयदा वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा हैं। जांच में दोषी जो लोग होंगें, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
रीना निवासी तरौली ,जिला मथुरा ,उत्तरप्रदेश हाल गुड्डू निवासी ठकुरवाडा ,ओल्ड फरीदाबाद ने ओल्ड फरीदाबाद थाने में दिए गए अपने शिकायत में कहा कि वह अपने बुआ राजकुमारी के यहां आई हुई हूँ. उसकी बुआ राजकुमारी ,फूफा गुड्डू अपने किसी कार्य से मथुरा गए हुए थे। वह अपने घर में बंशिका व मनीष के साथ मौजूद थी उस दौरान उसका पडोसी छछन, नरेंद्र , दीपक , उसकी मम्मी मुतनी, हरीचित ,योगेश ,उसकी बहन अंजू ,बसंती ,रितु , ललिता ,रचना ,पिंटू ,चिंटू ,विमल व सुदेश ने ताबड़तोड़ पथराव कर दिया। इसमें उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गई। उसने यह भी बताया कि पथराव के दौरान उसके घर के दरवाजे, स्कूटी ,घर में लगे एसी के साथ आदि कई सामान टूट गए। इस घटना के समय उसकी बुआ राज कुमारी व फूफा भी मथुरा से पहुंच गए इसके बाद उन लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और वहां पर घटना क्रम की जानकारी पुलिस को दी। इसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद भी पथराव नहीं रुका, वह लोग पुलिस के सामने भी ताबड़तोड़ पथराव करते रहे। उसका यह भी कहना हैं कि इसके बाद बादशाह खान अस्पताल में उसने अपना मेडिकल कराया। इस मामले में ओल्ड फरीदाबाद थाने के एसएचओ शरफुद्दीन का कहना हैं कि दोनों का मकान बिल्कुल आमने -सामने हैं इन लोगों का पहले भी आपस में कई बार झगड़ा हो चुका हैं और वह रविवार रात को हुए झगडे की अभी जांच कर रहे हैं जांच में जो लोग दोषी होंगें उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया जाएगा।