अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:समाज कल्याण विभाग की ओर से समाज के अति पिछड़े, निराश्रित बच्चों,विधवा,दिव्यांग एवं वृद्धजन आदि जरूरतमंद तबके को हर महीने सरकार की नीतियों के अनुसार सहायता राशि दी जा रही है। हरियाणा सरकार ने किन्नर समुदाय के लिए भी पेंशन योजना शुरू की हुई है। डीसी निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय विभाग की ओर से विभिन्न वर्गों की भलाई के लिए पेंशन स्कीम चलाई जा रही है। गुरुग्राम में भी समाज कल्याण विभाग हर महीने करोड़ों रूपयों की राशि इन लाभपात्रों को सीधे उनके खातों में भिजवा रहा है।
उन्होंने बताया कि 51 हजार 322 पात्रों को वृद्धावस्था, 4 हजार 365 को दिव्यांगता, 30 हजार 844 महिलाओं को विधवा, चार हजार 458 निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, लाडली स्कीम के तहत 489 लड़कियों, स्कूल नहीं जा रहे 151 दिव्यांग बच्चों और एक मूक बधिर बालक को सरकार की ओर से मासिक पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इस प्रकार से गुरुग्राम जिला में कुल 91 हजार 630 व्यक्ति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से हर महीने सम्मान पूर्वक जीवन यापन के लिए सहायता राशि प्राप्त कर रहे हैं।
डीसी ने बताया कि अभी तक जिला में किसी किन्नर व बौने व्यक्ति ने पेंशन के लिए आवेदन नहीं किया है। समाज कल्याण विभाग किन्नर समुदाय को समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रति माह 2750 रूपए की पेंशन दे रहा है। सरकार ने इस वर्ग की उन्नति के लिए किन्नर कल्याण बोर्ड गठित करने तथा उनके संरक्षण के लिए अलग से सेल बनाने की दिशा में कार्य आरंभ किया है।डीसी ने कहा कि किन्नर वर्ग के पात्र को यह पेंशन लेने के लिए अपना आधार कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण तथा सिविल सर्जन से जारी मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा। इसके लिए आवेदक को अपने नजदीकी सीएससी सैंटर या अंत्योदय सरल केंद्र में जाकर सरल पोर्टल पर आवेदन करना होगा। स्थानीय लघु सचिवालय के सामने विकास सदन में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से भी इस योजना के बारे में संपर्क किया जा सकता है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments