फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी में अवैध रूप से लगे दो गेटों का मामला और ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा हैं आज दो दर्जन से अधिक लोगों ने अर्बन इम्प्रूवमेंट प्राइवेट कंपनी के चेयरमेन भारत भूषण व रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना के कार्यालय में उनके नाम का ज्ञापन सौपा। इस बारे में यूआईसी के चेयरमेन भारत भूषण का कहना हैं कि उनका मक़सद हैं ग्रीन फील्ड कालोनी में विकास करना जोकि पिछले 35 -36 सालों से नहीं हुआ और विकास वहां करना चाहते हैं, ऐसे मसले उन लोगों को आपस में बैठ कर सुलझा लेना चाहिए न की कोई बड़ा इशू बनाना चाहिए।
उधर, ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि इस मसले पर डा. निर्मल राणा और उनके साथ काफी उनके कार्यालय पर आए पर उस वक़्त अपने कार्यालय पर नहीं थे। उन लोगों ने पहले एक शिकायत की कॉपी मेल की थी आज फिर एक ज्ञापन मेरे पीछे से दे गए हैं। इस मामले में उनका कहना हैं कि कानूनी नियम के अनुसार खुले रास्ते में अवैध रूप से गेट तो कोई भी नहीं लगा सकता हैं अगर वहां के कुछ लोगों ने लगा भी लिया हैं तो उन्हें वहां के लोगों को इससे पहले विश्वास में ले लेना चाहिए, ताकि आसपास के लोगों को दिक्कत न हो, जब लोगों को दिक्कत हो रहीं हैं और उन गेटों का विरोध हो रहा हैं तो अवैध रूप से लगे हुए गेट न. 17 व 126 को तुरंत हटा देना चाहिए या तो जो लोग अवैध रूप से लगे हुए गेटों का विरोध कर रहे उनको विश्वास में लें लेना चाहिए और बातचीत करना चाहिए। क्यूंकि केस मुकदमे से किसी का भी आज तक भला नहीं हुआ हैं।
डा. निर्मल सिंह राणा के नेतृत्व में आज नरेश जेटली , दीपक गाँधी, प्रशांत सिंह, विजय धयानी, हेमंत गोगिया, सुभाष , राजीव अग्रवाल, जितेंद्र माटा , राजेश, विवेक ,रीना अग्रवाल, यशपाल गोयल, कमलेश कुमार ,रूचि सूद सहित दर्जनों लोगों ने ग्रीन फिल्ड कालोनी के यूआईसी के कार्यालय में यूआईसी के चेयरमेन भारत भूषण व ग्रीन फील्ड कालोनी आरडब्लूए के कार्यालय में आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना के नाम गेट न. 17 व 126 के पास अवैध रूप लगाए गए दोनों गेटों से होने वाले दिक़्क़तों के बारे में ज्ञापन सौपा। उपरोक्त लोगों ने एक सुर में कहा कि गेट न. 17 व 126 जोकि अवैध हैं को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैं. उसे बुल्डोजर से तोड़ देना चाहिए ,क्यूंकि जब से यह गलत गेट लगी हैं दोनों जगहों पर। वहां के आसपास के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। अपने -अपने घरों में आने जाने के लिए सैकड़ों लोगों को लम्बी दूरी तय करना पड़ रहा हैं ऐसे में सुबह के वक़्त छोटे -छोटे बच्चों को स्कूल जाने और लौटने के समय उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस मामले की शिकायत वह लोग मुख्यमंत्री, पुलिस कमिश्नर ,डीसी ,डीटीपी इंफोर्स्मेंट के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारीयों को भेज चुके हैं ,पर अभी तक इस मसले का कोई समाधान नहीं निकला पर वह अपना संघर्ष जारी रखेंगें और अंत में इस मामले को अदालत में ले जाएंगे और सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज कराएंगे जो जो लोग इस अवैध गेट लगाने में शामिल हैं।