अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी प्रत्याशी ललित नागर ने आज अपने सेक्टर-17 स्थित निवास पर क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके चुनावी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर पर लगे कार्यकर्ताओं से वोटिंग के बारे में जाना और किस-किस बूथ पर कितना मतदान हुआ, उसी से अपनी जीत का गणित लगाया। कार्य कर्ताओं की मेहनत व लग्र के लिए उनकी हौंसला अफजाई भी की।
बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र की जनता ने जिस उत्साह से नाचते-गाते मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया, वह सराहनीय है और किसी क्षेत्र के 288 पोलिंग बूथों पर बिना किसी लड़ाई झगड़े के शांतिपूर्वक मतदान होने पर वह समूची क्षेत्र की जनता का आभार जताते है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता ने उन्हें मतरुपी आर्शीवाद देकर दोबारा से विधानसभा भेजने के लिए वोट के माध्यम से जनादेश सुनाया है
वहीं उन्होंने शहरी क्षेत्रों में कम हुए मतदान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त लोगों ने इस बार मतदान का बहिष्कार किया, यही कारण है कि शहरी क्षेत्रों के मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचे। उन्होंने एक्जिट पोलों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद पोल है और 24 अक्टूबर को जो परिणाम आएंगे, वह चौंकाने वाले होंगे। क्योंकि कांग्रेस हरियाणा में बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और सरकार बनने के बाद हरियाणा के साथ-साथ तिगांव क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा।