Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त लोगों ने इस बार मतदान का बहिष्कार किया:ललित नागर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी प्रत्याशी ललित नागर ने आज अपने सेक्टर-17 स्थित निवास पर क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके चुनावी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर पर लगे कार्यकर्ताओं से वोटिंग के बारे में जाना और किस-किस बूथ पर कितना मतदान हुआ, उसी से अपनी जीत का गणित लगाया। कार्य कर्ताओं की मेहनत व लग्र के लिए उनकी हौंसला अफजाई भी की।

बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र की जनता ने जिस उत्साह से नाचते-गाते मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया, वह सराहनीय है और किसी क्षेत्र के 288 पोलिंग बूथों पर बिना किसी लड़ाई झगड़े के शांतिपूर्वक मतदान होने पर वह समूची क्षेत्र की जनता का आभार जताते है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता ने उन्हें मतरुपी आर्शीवाद देकर दोबारा से विधानसभा भेजने के लिए वोट के माध्यम से जनादेश सुनाया है



वहीं उन्होंने शहरी क्षेत्रों में कम हुए मतदान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त लोगों ने इस बार मतदान का बहिष्कार किया, यही कारण है कि शहरी क्षेत्रों के मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचे। उन्होंने एक्जिट पोलों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद पोल है और 24 अक्टूबर को जो परिणाम आएंगे, वह चौंकाने वाले होंगे। क्योंकि कांग्रेस हरियाणा में बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और सरकार बनने के बाद हरियाणा के साथ-साथ तिगांव क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा। 

Related posts

फरीदाबाद: जो व्यक्ति जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है, उसकी मदद स्वयं भगवान करते हैं,कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ।

Ajit Sinha

सिद्धपीठ महारानी वैष्णो देवी मंदिर में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, कृष्णपाल गुर्जर व जगदीश ने दी बधाई

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: नगर निगम चुनाव के लिए आज शनिवार को प्राप्त हुए 33 नामांकन पत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

Ajit Sinha
error: Content is protected !!