अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का रविवार देर सांय को अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी व बिल्डरों के भागीदारी से सड़क बनाए जाने पर उनका तहे दिल से धन्यवाद किया। इस दौरान पॉकेट के तक़रीबन 300 से अधिक लोग मौजूद थे। इससे पहले जो भी सड़कें बनाई गई हैं, उसमें लोगों की 30 प्रतिशत व यूआईसी की 70 प्रतिशत रकम की भागीदारी से बनाई गई हैं, इस बात से लोग प्रसन्न होकर स्थानीय सैकड़ों लोगों ने उनका तहे दिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर उनके साथ काफी लोगों ने शेल्फी भी लिए और फोटो भी खिचवाएं।
प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि 11 अगस्त की रात को उनकी गुरुद्वारा वाली सड़क बनवाने के मामले में बिल्डरों के साथ एक बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया था कि इस पॉकेट के लोगों के जेबों से सड़क निर्माण के नाम पर 30 प्रतिशत का रकम न लेकर, वह रकम बिल्डर लोग अपने पास से देंगें। उन्हीं लोगों ने 30 प्रतिशत रकम इस सड़क बनाने के क्रम में दिए हैं और 70 प्रतिशत रकम यूआईसी ने दिए हैं।
उनका कहना हैं कि उनकी इस सफल पहल का वहां के लोगों ने स्वागत किया था। अब गुरुद्वारा वाली नई सड़क बन कर बिल्कुल तैयार हो गई हैं। इस ख़ुशी में वहां के सैकड़ों लोगों ने उनके सम्मान में धन्यवाद समारोह का आयोजन रविवार रात को किया था। जिसमें वह आमंत्रित किए गए थे जहां पर उनका फूल -मालाओं को पहना कर स्वागत और धन्यवाद किया गया।
उनका कहना हैं कि जिस सड़क का निर्माण किया गया हैं, उसकी लम्बाई तक़रीबन 1400 मीटर हैं और उसकी कुल लागत तक़रीबन 9 लाख रूपए आई हैं।इस पावन अवसर पर उनके साथ योगेंद्र तंवर, जगदीप मजीठिया,वी. के. टंडन, जोगेंद्र सिंह, अतुल सरीन, एस.एस बाबा, जय चंद,श्रीमती बलजीत कौर ,रजनीश कश्यप ,श्रीमती प्रीती , सुमन लोहानी, सरदार आज्ञा पाल सिंह, आर पी ध्यानी, जे सी विष्ठ , बी. के. राय चंदानी , सरदार त्रिलोचन सिंह , सरदार निर्मल सिंह , सरदार कुलदीप सिंह,श्रीमती सुदेश चोपड़ा, हरीश सूद, चौधरी मुकुट मनी के अलावा आदि लोग मौजूद थे।