Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

जिला के बेजुबान स्ट्रीट डॉग के लिए पेट हाउस वितरित किए जाएंगे-डीसी यश गर्ग 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम: रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम तथा साईं सेवा फाउंडेशन के सांझा प्रयास से अब जिला के बेजुबान स्ट्रीट डॉग के लिए पेट हाउस वितरित किए जाएंगे। इस पहल की शुरुआत आज जिला उपायुक्त यश गर्ग ने की।  उपायुक्त यश गर्ग ने कहा कि बेजुबान पशु और पक्षियों के लिए सेवा करना मानवता की भावना को और अधिक बल देता है। ऐसा करने से उन्हें ठंड से बचाया जा सकता है। यह कार्य समाज में अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

उल्लेखनीय है कि रेड क्रॉस सोसाइटी और साईं सेवा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों के चलते अब तक 200 से अधिक पेट हाउस यानि रैन बसेरा तैयार करवा कर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगवाए जा चुके हैं। जिला उपायुक्त ने कहा कि यह पेट हाउस स्ट्रीट डॉग के लिए बहुत ही उत्तम क्वालिटी का है और समाज में अन्य संस्थाओं को भी इस प्रकार की पहल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।इस अवसर पर साईं फाउंडेशन गुरुग्राम से रवि बंसल, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील राव, रैडक्रास सचिव श्याम सुंदर, दीपक जैन उपस्थित थे।

Related posts

‘नो मास्क-नो सर्विस’ के सिद्धांत को सख्ती से लागू किया जाएगा, बिना मास्क के ट्रांसपोर्ट में यात्रा नहीं कर पाएंगें – डा. यश गर्ग।

Ajit Sinha

बिल्डर एरिया में आरडब्लुए की देखरेख वाले फ़ीडरों का रखरखाव अब बिजली निगम करेगा-पी सी मीणा

Ajit Sinha

गुरूग्राम मैराथन में ‘रन फॉर जीरो हंगर’ थीम पर दौड़े 35 हजार नागरिक, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिखाई हरी झंडी.

Ajit Sinha
error: Content is protected !!