केरल के एर्नाकुलम में एक फोटोग्राफर अस्पताल के बाहर पुलिस की कागजी कार्रवाई के लिए एक मृत व्यक्ति की तस्वीरें ले रहा था. तभी अचानक उसे कुछ आवाज आई. फोटोग्राफर को शक हुआ. जब वह मृत व्यक्ति के पास गया तो उसके मुंह से बेहद धीमी आवाज आ रही थी. फोटोग्राफर ने तत्काल पुलिस को बताया. इसके बाद जिसे मरा हुआ समझ लिया गया था वह जिंदा निकला और अब उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है.फोटोग्राफर टोमी थॉमस को एर्नाकुलम जिले के कालामस्सेरी इलाके की एदाथाला पुलिस ने एक मर गए शख्स की तस्वीर लेने के लिए बुलाया. जिसे मरा हुआ समझा जा रहा था उसका नाम है सिवादासन. पुलिस ये मान चुकी थी कि सिवादासन अब जिंदा नहीं है.(फोटोः गेटी)
टोमी ने जैसे ही पास से सिवादासन की फोटो लेने गए. मरा हुआ समझा जा रहा सिवादासन कुछ बोलने लगा. इसके बाद टोमी थॉमस ने वहां मौजूद पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने सिवादासन को त्रिशूर के जुबली मिशन अस्पताल में भर्ती कराया.अब सिवादासन का इलाज आईसीयू में चल रहा है. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि अगर टोमी ने सही समय पर सिवादासन की आवाज सुनकर यहां नहीं पहुंचाया होता तो यह मर गया होता.
सिवादासन पलक्कड़ में कालामस्सेरी के पास एक किराए के घर में अकेले रहते हैं. रविवार को कोई सिवादासन से मिलने उनके घर गया. उसे लगा कि सिवादासन मर गए हैं. उसने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद ये सारी घटना घटी.
48 वर्षीय टोमी थॉमस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वो पिछले 25 सालों से पुलिस विभाग के लिए ऐसी फोटोग्राफी कर रहे हैं. मैं जब सिवादासन के घर में पहुंचा तो वो मुंह के बल गिरे पड़े थे. उनके सिर से खून निकल रहा था. जो कि बिस्तर के कोने से टकराया था.सिर का घाव और खून जम गया था. कमरे में रोशनी पर्याप्त नहीं थी, इसलिए मैं सिवादासन की तरफ झुका. ताकि उनके पीछे दीवार पर लगे लाइट स्विच को दबा सकूं. तभी मुझे सिवादासन की आवाज सुनाई पड़ी. मैंने दो बार कान लगाकर सुना तो वो वैसी आवाज थी जैसी लोग सोते समय लेते हैं. मैं एकदम से पुलिस वालों की तरफ दौड़ पड़ा कि ये आदमी जिंदा है.इसके बाद पुलिस और मैंने सिवादासन को सीधा किया. तब उनकी धड़कन सुनाई पड़ी. तत्काल एंबुलेंस में बिठाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में पता चला कि सिवादासन हाई ब्लडप्रेशर के अटैक के चलते गिर पड़े थे.बिस्तर के कोने पर गिरने की वजह से उनके सिर में गहरी चोट आ गई है. लेकिन अभी वो ठीक है. उनका इलाज चल रहा है.