Athrav – Online News Portal
अंतर्राष्टीय दिल्ली नई दिल्ली वीडियो

ब्रिज के नीचे फंस गया प्लेन, ट्रक ड्राइवर ने दिया ये आईडिया  और फिर हुआ ऐसा… देखिए वीडियो 

चीन के हार्बिन में एक अजीबोगीब घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक ब्रिज के नीचे एक एयरप्लेन फंस गया. ये हादसा तब हुआ जब प्लेन को एक ट्रक के जरिए ले जाया जा रहा था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.



चीन के हार्बिन में एक अजीबोगीब घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक ब्रिज के नीचे एक एयरप्लेन फंस गया. न्यू चाइना टीवी की खबर के मुताबिक, ये हादसा तब हुआ जब प्लेन को एक ट्रक के जरिए ले जाया जा रहा था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. डैमेज एयरप्लेन को ट्रक के जरिए ब्रिज के नीचे से ले जाया गया, लेकिन वो नीचे फंसा रह गया. अब कर्मचारी सोच में हैं कि इस एयरप्लेन को कैसे ब्रिज के नीचे से निकाला जाए.दो दिन पहले इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया था जिसे 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ट्विटर पर अब तक इस वीडियो के 27 हजार 300 व्यूज हो गए हैं. इस वीडियो को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर भी शेयर किया जा रहा है. लोगों ने इस वीडियो पर कई रिएक्शन्स दिए हैं.न्यू चाइना टीवी के मुताबिक, जब कुछ नहीं हो सका तो ट्रक ड्राइवर ने एक आइडिया दिया. उन्होंने ट्रक के टायर की हवा निकाल दी. फिर उसे ब्रिज से बाहर निकाला जा सका.ट्रक के टायर काफी बड़े थे. उनकी हवा निकालने के बाद ट्रक नीचे की तरफ आ गया और प्लेन को बाहर निकाल दिया गया. बाहर आने के बाद ट्रक के टायर में फिर हवा भरी गई और प्लेन को सही जगह पर ले जाया गया.

Related posts

वीडियो: सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, के. राजू और गुरदीप सप्पल ने मीडिया को संबोधित किया।

Ajit Sinha

लाइव वीडियो सुने: मास रेपिस्ट प्रज्वल रेवन्ना का बचाव कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी- अलका लांबा

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने डीडीए के दो पूर्व कर्मचारियों को फर्जी आवंटन पत्र जारी कर 1.90 करोड़ ऐंठने के जुर्म में अरेस्ट   

Ajit Sinha
error: Content is protected !!