Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव वीडियो

सस्ती शराब पर महंगी शराब का लेबल लगाकर सप्लाई करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने किया अरेस्ट-देखें वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:  अपराध शाखा , मानेसर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो सस्ती शराब की बोतलों पर महंगी शराब के लेबल कर जिले में सप्लाई किया करता था। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम अनिरुद्ध निवासी लक्ष्मी खेङा, जिला उन्नाव, उत्तर-प्रदेश, उम्र 22 वर्ष व प्रेम निवासी काजीपुर, जिला हरदोई, उत्तर-प्रदेश, उम्र 25 वर्ष हैं। पुलिस की माने तो आरोपितों के कब्जे से अवैध शराब के  बिना लेबल लगी शराब की कुल 520 पेटियां, मैकडोल नम्बर-1 शराब के 120 लेबल (फर्जी) व ओल्ड मोंक ट्रिपल एक्स रम शराब के 120 लेबल (फर्जी) बरामद किए हैं।  

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सागवान ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा, मानेसर के इंचार्ज अमित कुमार को एक सूचना मिली कि गुरुग्राम जिले में एक गिरोह ऐसा हैं जो सस्ते शराब की बोतलों पर महंगी शराब का लेबल लगा कर सप्लाई करता हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होनें एक विशेष टीम गठित की। और उनकी टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर एस.एस. वाटिका सुरत नगर फेस-2 गुरुग्राम में पहुंच गई। वहां पर देखा की शराब की पेटियां रखी हुई थी वहां पर मौजूद दोनों लड़कों से कागजात एंव बिल मांगी गई तो वह पुलिस के सामने कागजात पेश नहीं कर सकें।

उनका कहना हैं कि इसके बाद अपराध शाखा, मानेसर की टीम ने उपस्थित दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया। और वहां रखे हुए शराब के बिना लेबल की 520 पेटियां, मैकडोल नम्बर-1 शराब के 120 लेबल (फर्जी) व ओल्ड मोंक ट्रिपल एक्स रम शराब के 120 लेबल (फर्जी) को अपने कब्जे में ले लिया। उनका कहना हैं कि इसके बाद राजेंद्रा पार्क थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज लिया। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने अपना नाम अनिरुद्ध, निवासी लक्ष्मीखेङा, जिला उन्नाव, उत्तर-प्रदेश, उम्र 22 वर्ष व  प्रेम, निवासी काजीपुर, जिला हरदोई, उत्तर-प्रदेश, उम्र 25 वर्ष बताया हैं। यह भी बताया कि ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में यह धंधा कर रहा था। 

Related posts

सुपरटेक परियोजना के रेरा पंजीकरण प्रमाण पत्र को रद्द करने की याचिका को किया खारिज- के के खंडेलवाल

Ajit Sinha

गुरुग्राम : कराटे की नेशनल प्रतियोगिता में गुरुग्राम के बच्चों ने जीते 3 गोल्ड , 1 सिल्वर व 2 ब्रॉन्ज मैडल,आप पार्टी ने किया स्वागत।

Ajit Sinha

वैरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रायल सिस्टम (वीवीपैट) मशीन मतदान के दिन इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ लगाई जाएगी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!