Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

जिम मालिक सहित जिम कर रहे 16 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करते हुए जिम में व्यायाम कर रहे जिम मालिक सहित कुल 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी आदेशों की उल्लंघना व लॉकडाउन के नियमों की उल्लघना (बिना मास्क पहने व बिना सामाजिक दूरी रखे) करते हुए पुलिस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। थाना सैक्टर-5 के एसएचओ  वेद प्रकाश  को अपने गुप्त सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली कि धीर कटारिया नाम के व्यक्ति द्वारा मकान नंबर-614 दयानन्द कालोनी गुरूग्राम में SBI BANK के प्रथम व द्वीतय तल पर MOULD GYM नाम से LOCK DOWN के दौरान अपनी GYM में 15- 20 व्यक्तियों से व्यायाम करा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने कानून की औपचारिकताओ को पूरा करते हुए मकान नंबर-614 दयानन्द कॉलोनी ,गुरूग्राम में SBI BANK के प्रथम व द्वीतय तल पर स्थित MOULD GYM पर रेड की गई तो पाया कि वहां पर बिना मास्क पहने हुए व बिना सामाजिक दूरी के कुल 16 लड़के  व्यायाम कर रहे थे और 1 व्यक्ति उन्हें व्यायाम करवा रहा था।

उनका कहना हैं कि पुलिस टीम  ने  जिम में व्यायाम कर रहे लोगों व जिम में व्यायाम करवाने वाले जिम के मालिक से उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम व पता निम्नलिखित प्रकार से बतलाया:-धीर कटारिया निवासी मकान नंबर-30 नजदीक आर्य समाज मन्दिर बारह बिस्वा गुडगाँव गाँव, गुरूग्राम, अंशुल  निवासी मकान नंबर-820/16 बसई रोड बडा बाजार थाना शिवाजी नगर, गुरूग्राम,विपिन निवासी मकान नंबर-820/16 बसई रोड बडा बाजार थाना शिवाजी नगर, गुरूग्राम,दीपक कटारिया  निवासी मकान नंबर-43, बारह बिस्वा गुडगाँव गाँव, गुरूग्राम, शमशेर दलाल निवासी गाँव मातन थाना मंडाहेडी चौकी जिला झज्जर,अनुप कुमार निवासी मकान नंबर-1811 गली नम्बर-1 लक्ष्मण विहार फेस- 2,गुरूग्राम,यश शर्मा  निवासी मकान नंबर-120/16 बसई रोड नियर भुतेशवर मन्दिर थाना अर्जुन नगर,गुरूग्राम,हेमन्त शर्मा निवासी मकान नंबर-1215/1 दयानन्द कालोनी, गुरूग्राम , दीपक निवासी मकान नंबर-806 सैक्टर-7, गुरुग्राम, बिरेन्द्र निवासी आवास सोसाईटी गुरुग्राम,एविन निवासी भारत रेजिडेन्सी फ्लैट नंबर-003 अशोक विहार फेस-2, गुरुग्राम, नितिन सेठी पुत्र सतपाल सेठी निवासी मकान नंबर-672/16 नई बस्ती, गुडगांव, अपूरक कालरा  निवासी 214L न्यु कालोनी, गुरुग्राम, विकास  निवासी मकान नंबर-489/5 गली नंबर-13 अर्जुन नगर, गुरुग्राम, सन्दीप  निवासी गांव खांडसा गुरुग्राम व  सुरज  निवासी पालम गांव आदर्श गली WZ-47A गुरुग्राम हैं। 

Related posts

चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फर्जी आरटीओ के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : केंद्रीय राज्य मंत्री कार्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर दो गुटों में खुनी खेल, दो नौजवानों का सरेआम कैंची घोंप कर कत्ल।

Ajit Sinha

फरीदाबाद पुलिस प्रशासन में तैनात एक एसीपी, 5 इंस्पेक्टर सहित 16 पुलिस कर्मी हुए सेवानिवृत्ति।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!