Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

अपहरण कर युवक को ले जा रहे 6 आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा, युवक को सकुशल किया बरामद।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: फोन की लीड व समान उठाने पर हुई कहासुनी एंव झगड़ा होने की रंजिश रखते हुए युवक का अपहरण करने की वारदात को अंजाम देने के मामले में थाना सैक्टर- 65, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने 6 आरोपितों को कुछ घंटों में ही अरेस्ट कर लिया हैं और युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया। आरोपितों ने अपहरण की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई 3 मोटरसाईकिलें व 1 कार (Wagon-R) आरोपितों  के कब्जा से बरामद की गई।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गत 27 फ़रवरी -2022 को थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में रोहित मीना निवासी गाँव घुमणां तहसील सिकराय जिला दौसा, राजस्थान ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह  गाँव नगली उमरपुर, गुरग्राम में किराए पर रहता है। वह  स्वीगी में डिलेवरी का काम करता है। गत  27 फ़रवरी -2022 को समय लगभग  12.30 पीएम  पर वह  व उसका  साथी विकास, पिन्टु लाल मीना उर्फ जे पी, निवासी सादपुरा तहसील टोडाभीम जिला करोली, राजस्थान तीनों कमरे में सो रहे थे। उसी समय कमरे का दरवाजा खटखटाने की आवाज आई तो उसके  साथी विकास ने कमरे का दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खोलते ही चार-पांच व्यक्ति कमरे में घुस आए जिसमें से कुछ लोगों ने अपने मुँह पर कपड़ा बांध रखा था तथा हाथों में डंडे  लिए हुए थे। वो पिन्टु उर्फ जे पी  को अपने साथ बाहर ले गए। वह ह भी उनके साथ बाहर तक आया तो उसने देखा कि ये सभी लोग मोटरसाइकिल पर आए थे और पिंटू को जबरदस्ती अपने साथ मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले गए किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। इस प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर-65 में भारतीय दंड संहिता की धारा 365, 34. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

इस मुकदमे  में थाना सेक्टर-65 की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई  करते हुए अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से इस मुकदमे की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों  को आज रैणी, अलवर राजस्थान से अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम लोकेश, निवासी अलीपुर ढेर, थाना महुआ, जिला दौसा, राजस्थान, छोटू,निवासी हल्दीना,थाना मालाखेड़ा, जिला अलवर, राजस्थान, देवीराम,निवासी जोधपुरा, थाना लक्ष्मणगढ़, जिला अलवर, राजस्थान, रिंकू, निवासी जोधपुरा ,थाना लक्ष्मणगढ़ , जिला अलवर, राजस्थान,  धर्मेन्द्र, निवासी बइला, थाना राजगढ़, जिला अलवर, राजस्थान व सुमन कुमार योगी, निवासी निकटपुरी, थाना मानपुर, जिला दौसा, राजस्थान हैं। आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस मुकदमे में पीड़ित पिंटू की उक्त आरोपित  लोकेश ने 2 दिन पहले ईयरफोन लीड ले ली थी तो पिंटू ने लोकेश को ईयरफोन लीड देने के लिए कहा, जब लोकेश ईयरफोन लीड देने पिंटू के रूम पर गया तो उस समय रूम पर नही था तो लोकेश लीड वही रखकर आ गया। जब पिंटू रूम पर आया तो उसको लीड रूम पर मिली लेकिन रूम पर रखा सामान नही मिला तो उसने  लोकेश को कहा कि रूम पर रखा सामान ले गया और लीड रख गया। इस बात पर उसकी  कहासुनी हो गई तथा लोकेश के साथ मारपीट की। इस कहासुनी व मारपीट का बदला लेने के लिए लोकेश ने रंजिशन अपने साथियों के साथ मिलकर पिंटू को सबक सिखाने के लिए उसका अपहरण कर लिया और उसको सबक सिखाने/मारपीट करने के लिए राजस्थान एक वैगन-आर कार में ले गए। इनका पिछा करते हुए थाना सेक्टर-65, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इन्हे पिंटू (अपरहण होने वाला युवक) के साथ पकड़  कर लिया। आरोपितों द्वारा अपहरण की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 3 मोटरसाईकिलें व 1 कार (Wagon-R) आरोपितों के कब्जा से बरामद की गई है। 

Related posts

अपराध शाखा -3 ने  ज्वैलर्स की घर से 70 लाख नकदी व लाखों के गहने चोरी करने के मामले 3 महिलाएं सहित 5 को धर दबोचा 

Ajit Sinha

चौकीदार की हत्या बदले की भावना से की गई थी, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

कार सवार लोगों ने इलेक्ट्रिशयन पर किया जानलेवा हमला, लोगों ने हमलावरो को खदेड़ा वीडियो हुआ वायरल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x