अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सूरजकुंड अन्तर्राष्टीय हस्तशिल्प मेले लगाए विदेशी शिल्पकारों के स्टाल से समानों की चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई सामानों को गिरफ्तार किया हैं। मेले में चकचौंध सुरक्षा में चोरी करने के मामले को गंभीरता से लिया था। पुलिस कमिश्नर के के राव ने इस चोर पर पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में साउथ अफ्रीका की स्टाल नंबर- सी- 35 से एक आरोपी शख्स ने हाथी के दांत एवं अन्य कई स्टाल से बैग, वुडन आइटम, आर्टिफिशियल आइटम एवं अन्य तरह के कुछ सामान चोरी कर लिए थे, की शिकायत मिलने के बाद वहां की पुलिस हरकत में आ गई और उस रुट पर लगे कई सीसीटीवी कैमरे में फुटेज को खंगाला गया, में एक शख्स चोरी करते हुए दिखाई दिया, के बाद मेला परिसर में पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी और थोड़ी देर में उस शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके बैंग से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया। इस चोर के खिलाफ सूरजकुंड थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी शख्स ने अपना नाम ललित और बंटी बताया है। आरोपी शख्स को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने उसे नीमका जेल भेज दिया हैं।