Athrav – Online News Portal
Surajkund अपराध फरीदाबाद

सूरजकुंड अंतर्राष्टीय हस्तशिल्प मेले में शिल्पकारों की स्टालों से चोरी करने वाला एक शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: सूरजकुंड अन्तर्राष्टीय हस्तशिल्प मेले लगाए विदेशी शिल्पकारों के स्टाल से समानों की चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई सामानों को गिरफ्तार किया हैं। मेले में चकचौंध सुरक्षा में चोरी करने के मामले को गंभीरता से लिया था। पुलिस कमिश्नर के के राव ने इस चोर पर पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।   

पुलिस के मुताबिक सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में साउथ अफ्रीका की स्टाल नंबर- सी- 35 से एक आरोपी शख्स ने हाथी के दांत एवं अन्य कई स्टाल से बैग, वुडन आइटम, आर्टिफिशियल आइटम एवं अन्य तरह के कुछ सामान चोरी कर लिए थे, की शिकायत मिलने के बाद वहां की पुलिस हरकत  में आ गई और उस रुट पर लगे कई सीसीटीवी कैमरे में फुटेज को खंगाला गया, में एक शख्स चोरी करते हुए दिखाई दिया, के बाद मेला परिसर में पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी और थोड़ी देर में उस शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया।  



पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके बैंग से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया। इस चोर के खिलाफ सूरजकुंड थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी शख्स ने अपना नाम ललित और बंटी बताया है। आरोपी शख्स को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने उसे नीमका जेल भेज दिया हैं। 

Related posts

फरीदाबाद:रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस ने राजकीय प्राथमिक स्कूल आदर्श नगर में टॉयलेट व हैंड वाश रूम का निर्माण कराया है।

Ajit Sinha

हरियाणा ब्रेकिंग: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 17 जिलों में तुरंत प्रभाव से इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश दिए हैं।  

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक एटीएम मशीन काटने की वारदातों को अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!