अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की उत्तर पूर्व जिले के एनसीईटीईटी एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में नशीला पदार्थ सप्लाई करने वाले एक अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। इस गिरोह के एक सदस्य को एक किलों हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। बरामद किए गए हेरोइन की कीमत बाजार में लगभग तीन करोड़ रूपए हैं। इस तस्कर के खिलाफ नंदनगरी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।
पुलिस के मुताबिक नंदनगरी थाने की पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली एक शख्स नशीला पदार्थ का एक खेप लेकर लगभग 12 बजे गगन सिनेमा,टी पॉइंट के पास आने वाला हैं। मुखबिर की इस सूचना को गंभीरता से लेकर थाने के एसएचओ एस.अनुपम भुसन ने एक विशेष टीम गठित की और इस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेज दिया। वहां पहुँच कर उनकी टीम ने शख्स को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। इसके थोड़ी के बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाला शख्स आता हुआ दिखाई दिया।
जैसे ही घात लगाए बैठे उनकी टीम के नजदीक शख्स पहुंचा तो उसे पुलिस की टीम ने दबोच लिया। पुलिस की माने तो तलाशी के दौरान पुलिस इस शख्स के कब्जे से एक किलो हेरोइन बरामद किया गया। बरामद की गई हेरोइन की कीमत बाजार में लगभग तीन करोड़ रूपए हैं। पूछताछ में उसने अपना नाम फरीद निवासी गदपुरा,बिसौली, बदायूं, उम्र 30 साल हैं।