अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: थाना मंदिर मार्ग ने एक शख्स का अपहरण कर हत्या करने के मामले में दो नाबालिग लड़कें सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए लड़कों के नाम योगेश ( मकड़ी ), उम्र 20 साल निवासी हनुमान मंदिर ,कनॉट प्लेस,दिल्ली, ललित -दीपक उम्र 22 साल निवासी हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस, दिल्ली – बुलंद शहर, उत्तर प्रदेश, गौरव नन्हें ,उम्र 19 साल निवासी हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस, दिल्ली-फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश व दो नाबालिग लड़कें हैं।
पुलिस की माने तो उपरोक्त आरोपियों ने विकास ,उम्र 32 साल को 7 -8 सितंबर की रात को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही विकास की लाश पुलिस ने बरामद की हैं। पुलिस विकास की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करा कर परोजनों को सौप दिया हैं। इस केस में अभी कार्रवाई जारी हैं।