अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: थाना कैंप पुलिस ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को अगवा कर जबरन दुष्कर्म कर सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने के वाले आरोपित को अरेस्ट किया हैं, अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम आकाश हैं। इस आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं।
प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित थाना क्षेत्र में मौजूद है, जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही किठवाड़ी पुल चौकी इंचार्ज एसआई विजयपाल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके पर भेजी गई गई और टीम ने आरोपित को काबू कर लिया । पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम आकाश, निवासी राजीव नगर, पलवल बताया। आरोपित आकाश गत 20 सितंबर को नाबालिग छात्रा को अगवा कर अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया । इस संबंध में छात्रा के पीड़ित पिता की शिकायत पर गत 22 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था और गहन जांच के दौरान गत 25 सितंबर को छात्रा को बरामद कर लिया गया था। फिलहाल आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।