अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल,एसआर की टीम ने एक कुख्यात गैंगस्टर को अरेस्ट किया गया, अरेस्ट किए गए गैंगस्टर का नाम रविंद्र उर्फ़ लप्पू , उम्र 31 वर्ष,वी.पी.ओ, कला जठेड़ी सिंडिकेट का कंटेवाड़ा ,दिल्ली हैं। इससे पहले ये अपराधी नीतू दाबोदा और अशोक प्रधान की गैंग से जुड़ा था। ये अपराधी दिल्ली में 7 मुकदमों में वांछित और फरार था। पुलिस ने तलाशी के दौरान इसके कब्जे एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं।
डीसीपी स्पेशल सेल एसआर अलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जानकारी मिली थी कि रविंदर उर्फ लप्पू का पिछले कुछ दिनों से गांव मुंगेश पुर में आना-जाना लगा रहता है। इस लिए उसके बारे में और जानकारी जुटाने के लिए एक टीम को लगाया गया और उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखी गई। गत 29 अप्रैल 2023 को विशेष सूचना प्राप्त हुई कि रविंदर उर्फ लप्पू दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच ग्राम मुंगेशपुर के शमशान घाट के समीप अपने एक सहयोगी से मिलने जाएंगे.नतीजतन, इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया और ग्रामीण मुंगेशपुर के श्मशान घाट के पास जाल बिछाया गया। दोपहर करीब 03.20 बजे रविंदर उर्फ लप्पू को श्मशान घाट की ओर आते देखा गया। हालांकि, जब पुलिस टीम ने उसे घेर लिया, तो उसने अपनी पिस्तौल निकाली और गोली चलाने की धमकी दी। बहरहाल, टीम के सतर्क सदस्यों ने उस पर काबू पा लिया और उसे निर्वस्त्र कर दिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से .32 बोर की एक पिस्टल के साथ 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इस संबंध में पीएस स्पेशल सेल में कानून की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments