Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

सिटी बैंक के साथ 400 करोड़ के घोटाले के फरार मुख्य आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:अपराध शाखा, सिकंदरपुर , गुरुग्राम ने आज सिटी बैंक के साथ 400 करोड़ के घोटाले के आरोपित और अदालत से जमानत पर फरार आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। यह आरोपित पिछले काफी समय से अदालत ने भगौड़ा घोषित किया था। इस आरोपित को वर्ष-2010 में सिटी बैंक के 400 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी करने की वारदात अन्जाम दिया था। इस संबंध में थाना डीएलएफ फेस-2,गुरुग्राम में मुकदमा न. 341/2010, भारतीय दंड की सहिंता की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120 बी  आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था।

पुलिस के मुताबिक अपराध शाखा,सिकंदरपुर,गुरुग्राम इस मुख्य आरोपित का नाम शिवराज पुरी निवासी 1B-77 प्रिंसटन स्टेट,डीएलएफ फेस-5,गुरुग्राम हैं। सिटी बैंक के इस मुख्य आरोपित हैं जिसपर पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस आरोपित ने अदालत से जमानत पर बाहर आया था जिसके बाद यह आरोपित वापिस जेल नहीं गया। इसके बाद अदालत ने इस आरोपित को भगौड़ा घोषित कर दिया था। इस आरोपित शिव पुरी को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया हैं।  

Related posts

अभिभावक अपने बच्चों को विदेश में भेजते समय डंकी जैसे शार्टकट प्रक्रिया को न अपनाएं- विदेशी सहयोग मंत्री राव नरबीर

Ajit Sinha

लूट हुई 50 लाख रुपए की, शिकायत दर्ज कराई 5 लाख रुपए चोरी होने की, ये खुलासा 6 लुटेरें के पकड़े जाने के बाद हुआ।

Ajit Sinha

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने 60 हज़ार की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर राम निवास को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!