अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:अपराध शाखा, सिकंदरपुर , गुरुग्राम ने आज सिटी बैंक के साथ 400 करोड़ के घोटाले के आरोपित और अदालत से जमानत पर फरार आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। यह आरोपित पिछले काफी समय से अदालत ने भगौड़ा घोषित किया था। इस आरोपित को वर्ष-2010 में सिटी बैंक के 400 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी करने की वारदात अन्जाम दिया था। इस संबंध में थाना डीएलएफ फेस-2,गुरुग्राम में मुकदमा न. 341/2010, भारतीय दंड की सहिंता की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था।
पुलिस के मुताबिक अपराध शाखा,सिकंदरपुर,गुरुग्राम इस मुख्य आरोपित का नाम शिवराज पुरी निवासी 1B-77 प्रिंसटन स्टेट,डीएलएफ फेस-5,गुरुग्राम हैं। सिटी बैंक के इस मुख्य आरोपित हैं जिसपर पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस आरोपित ने अदालत से जमानत पर बाहर आया था जिसके बाद यह आरोपित वापिस जेल नहीं गया। इसके बाद अदालत ने इस आरोपित को भगौड़ा घोषित कर दिया था। इस आरोपित शिव पुरी को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया हैं।