अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: लिव-इन-रिलेशन में रहने वाली साथी महिला की गला घोंटकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को कुछ घण्टों में ही थाना सुशान्त लोक, गुरुग्राम की टीम ने अरेस्ट कर लिया। आरोपित ने वर्ष 2018 में मृतका के पति की भी हत्या करने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत गत 2 मार्च -2022 को थाना सुशांत लोक में पुलिस कंट्रोल रूम, गुरुग्राम से एक सूचना कन्हाई कॉलोनी में सुरेंद्र नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के सम्बंध में प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर थाना सुशांत लोक की पुलिस टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर उपस्थित बलीराम, निवासी गांव मनिया थाना सिमरिया तहसील पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश . हाल किराएदार मकान नंबर-172, गली नंबर-3 कन्हैई कॉलोनी, सैक्टर-44, गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से पुलिस टीम को बतलाया कि उसका पिता महेश प्रसाद लगभग 3 साल पहले उसकी मम्मी व उसको छोड़ कर कहीं चले गए थे। ये दो भाई व दो बहन है। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। ये बहन भाई मजदूरी करने के लिए पहले गाँव वजीराबाद में किराए पर रहते थे।
उसकी मम्मी कमला देवी अपने साथ एक आदमी सुरेन्द्र निवासी गाँव मुंढेला कलाँ दिल्ली के साथ लगभग दो वर्ष से रह रही थी व ये बहन भाई भी साथ रहते थे। उसकी मम्मी कमला देवी व सुरेन्द्र पति पत्नी की तरह रहते थे और उसके बाद ये सभी तीन- चार महीने पहले वजीराबाद से कन्हैई कॉलोनी में मकान नंबर- 172 में किराए पर रहने लगे थे। सुरेन्द्र कोई काम धंधा नहीं करता था जिसको लेकर उसकी मम्मी कमला देवी का सुरेन्द्र के साथ रोजाना झगड़ा होता रहता था और सुरेन्द्र नशा करने का आदि है और कुछ नहीं कमाता था। गत 1 मार्च -2022 को दिन में भी दोनों का झगड़ा हो रहा था तो सुरेन्द्र उसकी मम्मी कमला देवी से बोल रहा था की मेरे को काम करने के लिए परेशान करेगी तो तेरे को किसी दिन जान से मार दूंगा, उसके बाद यह सांय के समय करीब 5 बजे अपने भतीजे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए गाँव वजीराबाद चला गया था। उसकी मम्मी कमला देवी व सुरेन्द्र कमरे पर ही रह गए थे। ये रात को वजीराबाद में ही सो गया था। गत 2 मार्च 2022 को सुबह समय लगभग 09:30 बजे वह अपने कमरे पर आया तो उसकी मम्मी कमला देवी बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी तथा सुरेन्द्र कमरे पर नहीं था। वह अपनी मम्मी को देखकर घबरा गया और उसने मकान मालिक बाबू लाल को बुलाकर बतलाया और पुलिस को इस बारे में सूचित किया। उसको पूरा विश्वास है कि उसकी मम्मी की हत्या सुरेन्द्र ने गला दबाकर की है और सुरेन्द्र हत्या करने के बाद रात को ही कहीं भाग गया। सुरेन्द्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। प्राप्त शिकायत पर थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। निरीक्षक जसवीर सिंह, प्रबंधक थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम ने तत्परता से आगामी कार्रवाई करते हुए फिंगरप्रिंट, सीन ऑफ़ क्राइम टीम व एफएसएल की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया। विरेन्द्र विज, पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम व संजीव बल्हारा, सहायक पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशन में तथा निरीक्षक जसवीर सिंह, प्रबन्धक थाना सुशान्त लोक, गुरुग्राम के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गई इस विशेष पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर ऋषिपाल, हवलदार कुलविंद्र, सिपाही नवीन, सिपाही विकास व सिपाही नवीन को शामिल किया गया। इस मुकदमे में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को काबू करने के लिए गठित की गई विशेष पुलिस टीम ने पुलिस प्रणाली का प्रयोग किया व अपने विश्वसनीय सूत्रों को उपरोक्त हत्या के बारे में अवगत करवाते हुए उन्हें सक्रिय किया गया तथा पुलिस टीम ने पुलिस तकनीकी की सहायता से,घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से व अपनी समझबूझ से इस मुकदमे में आरोपित सुरेन्द्र उर्फ दूधिया निवासी गाँव मुंढेला कलाँ दिल्ली को गत 3 मार्च -2022 गोल्ड सुक मॉल, गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की।
घटना/वारदात का विवरण:-
उपरोक्त आरोपी सुरेन्द्र कोई काम नही करता और नशा करने का आदि है, जिसके कारण दोनों (आरोपी व मृतिका) के बीच झगड़ा रहता था। दिनाँक 01.03 2022 को भी दोनों का झगड़ा हुआ था। आरोपी ने दिनाँक 01.03.2022 को ही दोपहर के समय महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और पुलिस से बचने के लिए वहां से फरार हो गया था।
अन्य वारदातों का खुलासा:-
आरोपित से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस मुकदमे में मृतक महिला कमला अपने पति/बच्चों के साथ मंडेला, दिल्ली में रहती थी और उसका पति राजमिस्त्री का काम करता था। वही पर वह (आरोपित सुरेंद्र) की वहां पर परचून की दुकान थी और मृत महिला कमला उससे राशन लेती थी, इसी दौरान (वर्ष-2014) मृतका -आरोपित को आपस में सम्बन्ध बन गए और इसके सम्बन्ध के बारे में जब मृतका महिला के पति महेश को पता लगा तो आरोपित ने मृतक कमला के पति महेश निवासी मनिया थाना सिमरिया जिला पन्ना की जून, 2018 में उसको दिल्ली में एक नहर के पास ले जाकर उसके सिर में डंडे से चोट मारी और उसकी हत्या कर दी तथा उसको नहर में फेंक दिया था। उसके 10 दिनों के बाद उसने मृतका कमला को थाना में सूचना देने के लिए कहा तो कमला ने अपने पति महेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना जाफरपुर, दिल्ली में दर्ज करा दी। मुकदमे में मृतका महिला कमला के पति की हत्या करने के बाद वर्ष 2018 में ये दोनों (आरोपित सुरेंद्र व मृतका महिला कमला) गुरुग्राम में आ गए और पहले वजीराबाद में उसके बाद पिछले करीब 5-6 महीनों से गाँव कन्हई में आकर लिव-इन-रिलेशन में रह रहे थे। आरोपित सुरेंद्र शादीशुदा है और वह पिछले कई महीनों से अपने घर भी नहीं गया था।
पुलिस टीम द्वारा की जाने वाली आगामी कार्रवाई :-
आरोपित द्वारा दिल्ली में इस मृतका महिला के पति महेश की हत्या करके नहर में फेंकने की वारदात को अंजाम दिए जाने पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिल्ली पुलिस को सम्पर्क करके सूचना दी जा रही है। आरोपित को अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पुलिस पूछताछ की जाएगी। अभियोग अनुसंधान अधीन है।