अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: अपने ही पिता की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित बेटे को थाना न्यू कॉलोनी की पुलिस टीम ने अरेस्ट किया हैं। आरोपित ने नशे की पूर्ति करने के लिए पिता से रुपए लेने की नियत से दिया था हत्या करने की वारदात को अन्जाम। आरोपित द्वारा वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई कैंची पुलिस ने आरोपित कब्जे से बरामद कर ली हैं। ये खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गत 30 नवंबर 20 21 को पुलिस कंट्रोल रूम से थाना न्यू कॉलोनी में एक सूचना अर्जुन नगर गली नं. 1 गोपीनाथ मंदिर के पास मकान में एक व्यक्ति की तेजधार हथियार से हत्या कर देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
उनका कहना हैं कि प्राप्त शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी की पुलिस टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गई, जहां पर मृतक शख्स के बङे बेटे अजय कुमार पुत्र किशन चंद्र डूडेजा निवासी मकान नं. 969, गली नं.-1, अर्जुन नगर गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह दो भाई हैं। यह सबसे बङा है तथा इससे छोटा नीरज उर्फ नौनु, उम्र करीब 36 वर्ष है, जो कि अविवाहित है तथा नशे का आदि है। ये रविवार को अपनी ससुराल पुन्हाना गया हुआ था। उसके पास मोबाइल फोन पर एक फोन आया कि उसके भाई नीरज ने पिता के साथ झगड़ा किया है जब वह घर आकर पता किया कि उसके पिता का क्या हाल है तो उसने आकर देखा कि इसके पिता पूर्ण रूप से खून से लथपथ पड़े हुए थे, जिसकी गर्दन पर वार के निशान हैं तथा मुंह से खून निकला हुआ है तथा जेब कटी हुई है। उसको पूरा शक है कि उसके पिता को उसके भाई नीरज ने मारा है और वह भी घर से भागा हुआ है। उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी में भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। FSL, Seen of Crime & Finger Print Expert की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षकण करवाया गया व मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उनके परिजनों के हवाले किया गया। उनका कहना हैं कि इस मुकदमे में थाना न्यू कॉलोनी के राजेश कुमार, उप-निरीक्षक सुनील कुमार सहित उनकी टीम ने तत्परता से आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुकदमे में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित बेटे नीरज उर्फ नानू निवासी मकान नं. 969, गली नं.-1, अर्जुन नगर, गुरुग्राम को आज खांडसा मंडी, गुरुग्राम से अरेस्ट करने में सफलता हासिल की हैं। उनका कहना हैं कि आरोपित से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह नशे व जुआ खेलने का आदि है। नशे की पूर्ति करने के लिए उसने अपने पिता किशन चन्द डुडेजा (मृतक) से पैसे मांगे, जब उन्होनें रुपए देने से मना किया तो उसने कपड़े काटने वाले बङी कैंची से वार किया और वहां से भाग गया। आरोपित द्वारा मारी गई चोटों के कारण किशन चन्द की मौत हो गई।