अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: अपने ही पिता की पत्थर मारकर हत्या करने वाले आरोपित बेटे को उसके साथी आरोपित सहित थाना फरुखनगर की पुलिस टीम ने अरेस्ट किया हैं। आरोपित बेटे द्वारा अपनी माँ के साथ मारपीट करने पर आरोपित के पिता ने किया था बीच बचाव, जिसके कारण आरोपित बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने पिता को पत्थरों से मारी थी चोटें। ये खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गत 7-8.12.2021 को थाना फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को टेलीफोन द्वारा एक सूचना गांव मुबारकपुर में कृष्ण सहरावत को मारपीट करके घर के बाहर फेंक देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। इस प्राप्त सूचना पर थाना फरुखनगर की पुलिस टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर कृष्ण कुमार का शव सतीश बेनीवाल के घर के बाहर गली मे पडा हुआ था मृतक कृष्ण कुमार के शव के पास उपस्थित उसके लड़के संदीप पुत्र कृष्ण निवासी गांव मुबारकपुर थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि गत 07/08.12.2021 की रात को वह व उसकी माता श्रीमती कृष्णा देवी घर पर सोए हुए थे। समय करीब 12.15 AM दिनांक 8.12.2021 को उसके पिता घर आया। उसके पिता आने के बाद वह ऊपर चौबारे में जाकर सो गया व उसकी माँ व मेरा पिता नीचे घर मे सो गए। समय करीब 12.50 AM पर उसकी माँ उसके पास शोर मचाती हुई उपर आई और उसको सोये हुए को उठाकर कहने लगी कि उसके ऊपर आने के बाद उसके सगे ताऊ के लडके राजेश उर्फ काले पुत्र स्व. छत्र सिंह का भान्जा मोहित पुत्र राजेश दहिया निवासी गाँव नाहरी जिला सोनीपत उनके घर आकर उनके घर के मेन गेट के पास बने बाथरूम में पेशाब करने लगा जिस पर उसकी माँ ने उसे टोका तो वह उसकी माँ के साथ मारपीट करके बाहर भागने लगा तो उसकी माँ भी उसके साथ दौडती हुई घर के बाहर गली मे आ गई। इसी दौरान उसका छोटा भाई मंजीत उर्फ टीले भी वहाँ आ गया व दोनों ने उसकी माँ के साथ मारपीट की व गली मे पडे पत्थर के टुकडे उठाकर उसकी माँ को मारे तो उसकी माँ ने शोर मचाया तो उसके पिता उठकर बाहर गली मे आ गए। उसके पिता ने उसकी माँ को छुटवाने का प्रयास किया तो मंजीत व मोहित ने उसके पिता पर गली में पड़े पत्थरों के टुकड़ों से सिर पर वार करना शुरू कर दिया व पत्थरों से उसके पिता के सिर में बहुत अधिक चोट मारी। जिस कारण उसके पिता के सिर से काफी खून बह गया व उसके पिता वही पर बेहोश होकर गिर गए। उसके पिता को चोट मारकर मन्जीत व मोहित मौका से भाग गए। वह तुरन्त अपनी माँ के साथ बाहर गली मे पहुँचा तो देखा कि इसके पडोसी सतीश बैनीवाल के मकान के सामने बाहर गली मे उसके पिता गली में पड़े हुए थे व उनके सिर में पत्थरों से मारी हुई काफी गहरी चोटें थी। उनके सिर से काफी खून बह चुका था उसने उसी समय अपने पिता को देखा तो मेरे पिता कृष्ण की मृत्यु हो चुकी थी। उसने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस मौका पर आ गई और उसने पुलिस को शिकायत दे दी। उनका कहना हैं कि पुलिस टीम ने तुरन्त एफ.एस.एल., फिंगरप्रिंट व सीन ऑफ क्राईम की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। व प्राप्त उपरोक्त शिकायत पर थाना फरुखनगर, गुरुग्राम में कानून की संबंधित धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमे में पुलिस थाना फरुखनगर की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुकदमे में पत्थर मारकर हत्या करने वाले आरोपित को आज फरुखनगर, गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम मंजीत उर्फ टीले निवासी गांव मुबारकपुर थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम और मोहित निवासी गांव नाहरी जिला सोनीपत हैं। आरोपितों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शराब पीने के बाद वह देर रात मंजीत/उपरोक्त मुकदमे में मृतक के घर के मेन गेट के पास बने बाथरूम में उपरोक्त आरोपित मोहित पेशाब कर रहा था तो उक्त आरोपित मंजीत उर्फ टीले की माँ/मृतक की पत्नी ने टोका इस बात पर उक्त आरोपित मोहित व उक्त आरोपित मन्जीत उर्फ टीले ने उसके साथ मारपीट की तो मृतक कृष्ण ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने वहां पर पड़े पत्थरों से कृष्ण के सिर में चोटें मारी और वहां से भाग गए। इस मुकदमे में आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस टीम द्वारा आरोपितों को अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। जांच जारी हैं।