अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: अपराध शाखा, सेक्टर -17 ने आज मनोज सरपंच के हत्या के चौथे और 5000 रूपए ईनामी एक बदमाश को अरेस्ट किया हैं। पुलिस ने इस आरोपित के पास से एक देशी कट्टा व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किया हैं। आरोपित ने मनोज सरपंच, निवासी अलीपुर , गुरुग्राम की हत्या की वारदात को बीते 15 जुलाई 2020 को उस समय दिया था जब वह कृष्णा अस्पताल, सोहना से अपने बेटी को दवाई दिला कर वापिस अपने गाडी से घर लौट रहा था।
पुलिस बतातें हैं कि आरोपित का नाम मुकेश कुमार उर्फ़ प्रिंस ,निवासी मकान नंबर- 1493 वार्ड नंबर-5 न्यू अग्रवाल कॉलोनी कोसी कलां, जिला मथुरा, उत्तर-प्रदेश, उम्र-23 वर्ष जिसपर गुरुग्राम पुलिस ने पांच हजार रूपए ईनाम घोषित किया हुआ था। इसके तीन साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। आज इस आरोपित को अदालत के सम्मुख पेश किया गया जहां से उसे अदालत ने जेल भेज दिया हैं। पुलिस का कहना हैं कि बीते 15 जुलाई 2020 को गोली लगने के बाद गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में मनोज सरपंच को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसकी 13 अगस्त 2020 को मौत हो गई थी। मृतक मनोज सरपंच ने इनके साथी अशोक राठी की हत्या करवाई है तो इन्होंने अपने साथी अशोक राठी की हत्या का बदला लेने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मनोज सरपंच की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।