Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

मनोज सरपंच हत्याकांड के चौथे और पांच हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया अरेस्ट 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: अपराध शाखा, सेक्टर -17 ने आज मनोज सरपंच के हत्या के चौथे और 5000 रूपए ईनामी एक बदमाश को अरेस्ट किया हैं। पुलिस ने इस आरोपित के पास से एक देशी कट्टा व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किया हैं। आरोपित ने मनोज सरपंच, निवासी अलीपुर , गुरुग्राम  की हत्या की वारदात को बीते 15 जुलाई 2020 को उस समय दिया था जब वह कृष्णा अस्पताल, सोहना  से अपने बेटी को दवाई दिला कर वापिस अपने गाडी से घर लौट रहा था।

पुलिस बतातें हैं कि आरोपित का नाम मुकेश कुमार उर्फ़ प्रिंस ,निवासी मकान नंबर- 1493 वार्ड नंबर-5 न्यू अग्रवाल कॉलोनी कोसी  कलां, जिला मथुरा, उत्तर-प्रदेश, उम्र-23 वर्ष जिसपर गुरुग्राम पुलिस ने पांच हजार रूपए ईनाम घोषित किया हुआ था। इसके तीन साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। आज इस आरोपित को अदालत के सम्मुख पेश किया गया जहां से उसे अदालत ने जेल भेज दिया हैं।  पुलिस का कहना हैं कि बीते 15 जुलाई 2020 को गोली लगने के बाद  गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में मनोज सरपंच को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसकी 13 अगस्त 2020 को मौत हो गई थी। मृतक मनोज सरपंच ने इनके साथी अशोक राठी की हत्या करवाई है तो इन्होंने अपने साथी अशोक राठी की हत्या का बदला लेने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मनोज सरपंच की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:भारी तादाद में नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों को किया जब्त,आरोपित अरेस्ट- अनिल विज

Ajit Sinha

हरियाणा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान रहा पूर्णतः शांतिपूर्ण।

Ajit Sinha

स्मार्ट ग्रिड परियोजना, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, 11 केवी फीडरों को अंडरग्राउंड करने के कार्य की समीक्षा की गई।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!