Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

15 वर्षीय एक लड़के के साथ गलत काम करने के बाद हत्या करने के जुर्म तीन नाबालिक लड़कों को किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : सेक्टर -5 इलाके में एक 15 वर्षीय मंद बुधि लड़के के साथ पड़ोस में रहने वाले तीन नाबालिक लड़कों ने पहले तो उसके साथ गलत काम किया फिर उसे पीट -पीट कर अधमरा कर दिया। जब उसे ईलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। यह घटना 14 जून का हैं। इस प्रकरण में थाना सेक्टर -5 ने आरोपी तीनों लड़कों के खिलाफ हत्या व पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर, आरोपी तीनों नाबालिक लड़कों को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।



एक शख्स ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ सेक्टर -5 इलाके में रहता हैं ,उसका 15 साल एक बेटा था जो जन्म से मंद बुद्धि का था। उसको उसके पड़ोस के ही तीन लड़के जो नाबालिक हैं ,वह लोग 14 जून को अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले गए और वहां पर उसके साथ पहले तो जबरन गलत काम किया फिर उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद तीनों नाबालिक लड़के घटना स्थल से फरार हो गए ,उनका कहना हैं कि सूचना मिलने के बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में ईलाज करने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था पर उसका 22 जून को ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस प्रकरण में उनकी शिकायत सेक्टर -5 थाने में आरोपी तीनों नाबालिक लड़कों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 302, 34 आईपीसी व पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर, तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी नाबालिक लड़कों को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

साइबर क्राइम ब्रांच ने अमेरिकन नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश, 4 को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

अवैध रूप से हाॅट मिक्स प्लांट लगाना उसके मालिक को भारी पड़ गया, सीएम ने मालिक पर कराया केस दर्ज, जुर्माना भी लगाया।  

Ajit Sinha

पुलिस इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर गोली चलाने वाला बदमाश सोमबीर उर्फ चांद से मुठभेड़,पैर में लगी गोली,गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!