Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

पुलिस अधिकारी बनकर धोखाधड़ी से विदेशी नागरिक से डॉलर लूटने वाले दो विदेशी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:अपराध शाखा,सेक्टर-40 पुलिस ने आज पुलिस अधिकारी बताकर कर पासपोर्ट ,वीजा व नगदी चैक करने के बहाने से गुरुग्राम में ईलाज कराने आए विदेशियों से धोखधड़ी से डॉलर ठगने के जुर्म में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पकड़े गए दोनों विदेशी आरोपियों के पास से 987 डॉलर बरामद किए हैं। यह खुलासा एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने सीपी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं। 

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 25 नवम्बर  को थाना सैक्टर-53 में साहिद निवासी मकान नंबर -241/2B शाहिन बाघ जामिया नगर, न्यू दिल्ली ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि अर्टेमिस हॉस्पिटल मे मेडफोर मीर कम्पनी मे नौकरी करता है। उसकी कम्पनी विदेशी लोगों को इंटरपरेटर उबलब्ध कराती है। बीते 24 नवम्बर को KADYR HAYYTBAYEV निवासी2 Magistral Gechergen, मकान नंबर- 6 Corpos-1 Flate No.12 Ashkabad Turkmenistan व उनकी बहन SANAM HAYYTBAYEVA तुर्कमेनिस्तान से अपना इलाज कराने के लिए अर्टेमिस हॉस्पिटल  आए  थे। उसकी  कम्पनी ने उनकी भाषा Translate करने के लिए  उसकी ड्यूटी लगाई थी। KADYR HAYYTBAYEV व उनकी बहन SANAM HAYYTBAYEVA प्लाट नंबर-670 Paradise Hospitality सेक्टर-52, गुरुग्राम मे रुके हुए थे। समय तक़रीबन  4:30 पीएम पर KADYR HAYYTBAYEV का उसके पास फोन आया कि गाडी मे बैठे 2-3 लडको ने खुद को पुलिस बताकर उससे  पैसे ले लिए। जिस सूचना पर उसने  मौका पर जाकर KADYR HAYYTBAYEV से मिला तो KADYR HAYYTBAYEV उपरोक्त ने उसे बताया कि वह गेस्ट हाउस से अपनी बहन SANAM HAYYTBAYEVA के साथ थोडा सा टहलने के लिए बाहर निकला था उसी दौरान एक गाडी जो सफेद रंग की थी जिसमें 3 व्यक्ति बैठे थे



ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने उसको इशारा करते हुए अपनी तरफ बुलाया और उसको अपना पासपोर्ट दिखाने को कहा और बताया कि वे पुलिस मैन है अपनी करेन्सी चेक करवाओ तो उसने अपना पासपोर्ट व डालर उसको दे दिए थोडी देर मे उसका पासपोर्ट व कुछ डॉलर उसको वापिस देकर एकदम गाडी को भगा ले गए। वह गाडी का नम्बर भी नही देख पाया। गाडी मे बैठे नाम पता ना मालुम व्यक्तियो ने धोखाधडी करके उससे 2000 डॉलर चोरी कर लिए। इस सम्बध मे कारवाई करवाने के लिए KADYR HAYYTBAYEV को लेकर वह थाना आया है और उक्त वारदात को सम्बन्ध में उसने शिकायत दे दी। उसकी तरफ से दी गई शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उनका कहना हैं कि इसके तुरंत बाद पुलिस ने थाना सेक्टर-53 में दोनों विदेशी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 379 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच के दौरान उनकी टीम ने दोनों आरोपियों को आज लाजपत नगर ,दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने नाम तैय्यब निवासी शाह अब्दुल अजीम 24 मीटर रोङ, तेहरान, ईरान, उम्र 59 वर्ष व अहसान निवासी शाह अब्दुल अजीम 24 मीटर रोङ, तेहरान, ईरान,उम्र 33 वर्ष बताया हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस ने इनके कब्जे से 987 डॉलर बरामद किए हैं। 

Related posts

दो मोबाइल स्नैचर और लूट का मोबाइल के खरीदार दो दुकानदार गिरफ्तार, लुटे हुए 29 मोबाइल बरामद

Ajit Sinha

डिस्कवरी वाइन शॉप पर 19 राउंड गोली चला तीन ग्राहकों को मारी गोली, एक की हत्या, दो की हालत गंभीर -गिरफ्तार।

Ajit Sinha

बाल विवाह कराने पर हो सकती है दो साल की कैद व एक लाख का जुर्माना

Ajit Sinha
error: Content is protected !!