Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

भारतीय डाक विभाग की गाडी में 170 अंग्रेजी शराब की पेटियों भर कर फरीदाबाद के रास्ते बिहार ले जाते हुए पुलिस ने पकड़ा। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: फर्जी भारतीय डाक विभाग की शराब के पेटियों को भर कर बिहार ले जाते हुए को अपराध शाखा सेक्टर -39 पुलिस ने एक कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर किया हैं। पुलिस ने आज इस फर्जी भारतीय डाक विभाग की गाडी से 170 अंग्रेजी शराब की पेटियों को बरामद की हैं। इस मामले में थाना सेक्टर-56 में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। 

पुलिस के मुताबिक अपराध शाखा ,सेक्टर -39 को एक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भारतीय डाक विभाग लिखा हुआ एक फर्जी कंटेनर में अवैध रूप शराब की पेटियों की सप्लाई की जाती हैं। आज भी भारतीय डाक विभाग की उसी फर्जी गाडी में बादशाह पुर की तरफ से होते हुए फरीदाबाद के रास्ते बिहार शराब की पेटियों को ले जाई जाएगी। इस सूचना के आधार पर अपराध शाखा ,सेक्टर -39 एक टीम ने बादशाहपुर रोड नाका लगा दी। इसके थोड़ी देर के बाद भारतीय डाक विभाग लिखा हुआ वाला एक कंटेनर पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया । जैसे वह कंटेनर नाका के नजदीक पहुंचा तो पुलिस उस कंटेनर को इशारा करके रोक दिया। 



इस दौरान कंटेनर चालक ने पुलिस से कहा कि इस गाडी में डाक भरा हैं उसे जल्दी पहुंचना हैं,के बाद पुलिस ने उससे उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राजा निवासी गाँव अकराबाद, जिला अलीगढ, उत्तर-प्रदेश बताया। इसके बाद पुलिस ने उसकी गाडी की पिछले हिस्से की तलाशी ली तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई थी। जब उन शराब की पेटियों की गिनती की गई तो उसकी संख्या 170 तक पहुंच गई। पुलिस की माने तो आरोपी कंटेनर चालक राजा के खिलाफ थाना सेक्टर-56  में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं। बाद में चालक राजा को शराब से भरे हुए भारतीय डाक विभाग लिखा हुआ वाला गाडी में उपलब्ध मुहैया करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। जिसका नाम *ताज मोहम्मद निवासी पीतमपुर, जिला बुलन्दशहर, उत्तर-प्रदेश हाल निवासी वाहिद नगर, जिला अलीगढ, उत्तर-प्रदेश* के रुप में हुई।

Related posts

बलैकमेल: कभी यूट्यूब अधिकारी, तो कभी थानेदार, तो कभी एसपी बन किया फ़ोन, कहा केस में से निकलवा देंगे नाम।

Ajit Sinha

गुरुग्राम ब्रेकिंग: मृतक मतदाताओं के नाम हटाए जाएं वोटर लिस्ट से- सीईओ पंकज अग्रवाल

Ajit Sinha

गुरुग्राम: राव नरबीर का बयान बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस की टिकट पर बादशाहपुर से चुनाव लड़ेंगे

Ajit Sinha
error: Content is protected !!