अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर के. के. राव ने आज जिले में पांच पुलिस इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किए हैं, इनमें वह भी पुलिस इंस्पेक्टर शामिल हैं जो हाल ही में बाहर से तबादले होकर फरीदाबाद में आए हैं। आप स्वंय तबादले की लिस्ट पढ़ सकतें हैं।
लिस्ट के अनुसार इंस्पेक्टर सुमन को पुलिस लाइन से हटा कर ओआई फरीदाबाद, इंस्पेक्टर राम निवास को ओआई फरीदाबाद से बदल कर डब्लूआई फरीदाबाद, इंस्पेक्टर संत कुमार को डब्लूआई से हटा कर पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर दया नंद को पुलिस लाइन से हटा कर आरआई फरीदाबाद, इंस्पेक्टर दीपक कुमार को पुलिस लाइन से हटा कर एमटीओ लगाया गया हैं।