अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पुलिस प्रशासन ने सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक कराने के उद्देश्य से 6000 पुलिस कर्मियों को तैनात किए हैं। इस दौरान मतदाताओं को लुभाने वाले के लिए पैसे और शराब बांटते हुए जो भी लोग पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर के. के. राव ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1400 बूथ बनाए गए हैं,
48 नाके लगाए गए हैं, इसके अतिरिक्त 44 पेट्रोलिंग डियूटी लगाए गए हैं। उनका कहना यह भी कहना हैं कि इस चुनाव में कुल 6000 पुलिस कर्मी तैनात की गई हैं। इनमें फरीदाबाद पुलिस के 3500 जवान हैं, इनमें 600 जवान फरीदाबाद होमगार्ड और एसपीओ हैं। इसके अलावा पैरामलेट्री फाॅर्स की 9 कंपनियां हैं।
जिनमें 2 कंपनी सीआरपीएफ, 2 कंपनी मेघालय पुलिस आईआरबी, 2 कंपनी पंजाब पुलिस, 2 कंपनी आईआरबी भौंडसी, 1 कंपनी उत्तराखंड पुलिस, 1000 दिल्ली होमगार्ड, 200 पुलिस गुरुग्राम हैं।